Saturday , May 17 2025
Breaking News

MP: पति के साथ जुड़वां बच्चों को सैलून भेजकर महिला ने फांसी लगाई

Madhya pradesh indore crime news woman hanged herself after sending children to salon with husband: digi desk/BHN/इंदौर/ उमरीखेड़ा निवासी काजल बारवाल नामक महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार काजल की आठ साल पूर्व पवन नामक युवक से शादी हुई थी। उसके दो जुड़वां बच्चे हैं। बताया जाता है कि आत्महत्या के पूर्व काजल ने पवन के साथ बच्चों को सैलून भेज द‍िया था।

तेजाजीनगर पुलिस के मुताबिक पवन गुरुवार को मां से बात कर रहा था। तभी काजल ने कहा कि बच्चों के स्कूल खुल रहे हैं। उनके बाल कटवाने चाहिए। पवन बच्चों को सैलून ले गया। एक घंटे बाद लौटा तो पता चला काजल फांसी लगाकर जान दे चुकी है।

पांच लाख रुपये के आभूषण चोरी

केदार नगर निवासी दया कुशवाह के पांच लाख रुपये कीमती आभूषण चोरी हो गए।दया सोमनाथ की जूनी चाल में मामा के घर के मकान के उद्घाटन में आई थी।

एमआइजी पुलिस के मुताबिक घटना 23 जून की है। दया के पति नंदकिशोर कुशवाह बजाज फायनेंस कंपनी में रिकवरी मैनेजर है। दया मायके गुना से इंदौर आई थी। वह मां को लेकर मामा के घर के उद्घाटन में सोमनाथ की जूनी चाल में आ गई।23 जून को बैग में कपड़ों के बीच में रखे सोने के आभूषण कोई चुरा कर ले गया।

About rishi pandit

Check Also

डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने बयान पर दी सफाई, बोले- सेना के चरणों में देश नतमस्तक

जबलपुर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में दिए गए अपने हालिया बयान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *