Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: रोजगार दिवस कार्यक्रम शुक्रवार को, जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में आयोजित होगा


  सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार से जोड़ने और उन्हें बैंक के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एमएसएमई द्वारा राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम 30 जून को आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 30 जून को खरगौन जिले के कसरावद में आयोजित महिला सम्मेलन तथा राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। सतना जिले में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि रोजगार दिवस कार्यक्रम में स्वरोजगार योजनाओं को संचालित करने वाले विभाग, बैंक तथा अन्य विभागों के समन्वय से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। स्वरोजगार मेले में हितग्राहियों को स्वीकृत पत्र वितरित किये जायेंगे। साथ ही कार्यक्रम में औद्याोगिक क्षेत्र मटेहना में आवंटित भूखण्डों के आधिपत्य पत्र भी दिये जायेंगे।

जिले में अब तक 67.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 29 जून 2023 तक 30.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 52.5 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 54 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 32 मि.मी., बिरसिंहपुर में 4 मि.मी., रामपुर बघेलान में 25 मि.मी., नागौद में 40.2 मि.मी., जसो (नागौद) में 8.2 मि.मी., उचेहरा में 38 मि.मी., मैहर में 9.2 मि.मी., अमरपाटन में 63 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 77 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 70.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

विधानसभा निर्वाचन की तैयारी बैठक आज

विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन की तैयारी संबंधी 30 जून को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की गई है। बैठक में समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं तहसीलदारों, समस्त नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी बैठक में उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा समस्त अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

बेटियों के लिए पुलिस भर्ती कोचिंग हेतु पंजीयन की आज आखिरी तिथि

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत युवतियो/बालिकाओं के लिए पुलिस भर्ती एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग देने हेतु 30-40 युवतियों/बालिकाओं का नवीन बैच का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 18 से 28 वर्ष, (आरक्षित वर्ग 18 से 33 वर्ष), न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण बालिकायें शामिल हो सकती है। प्रशिक्षण तीन माह दिया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवतियों/बालिकायें 30 जून तक जिला बाल संरक्षण ईकाई कन्या धवारी स्कूल के पास प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक पंजीयन करा सकती हैं। इस संबंध की विस्तृत जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

छात्र-छात्राओं को आवास सहायता के लिए अंतिम अवसर
आज तक पोर्टल पर आवेदन करना अनिवार्य

शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में समस्त शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं को जिला संयोजक द्वारा सूचित किया गया है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 हेतु एमपी टास पोर्टल पर आवेदन दर्ज करने हेतु पूर्व में निर्धारित तिथि में वृद्धि कर अब 30 जून तक पोर्टल पर आवेदन दर्ज किए जा सकेंगे। विभाग के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्गों के ऐसे विद्यार्थी जो योजना के तहत पात्रता रखते हैं और अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं।
      वे सभी नवीन बढ़ी हुई तिथि तक आवेदन कर रहे हैं कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। सभी संस्था मे अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र एवं छात्राए एम.पी टास पोर्टल पर 30 जून से पूर्व अनिवार्यतः आवेदन कर दे। आवेदन पोर्टल पर दर्ज करने का यह अंतिम अवसर है।

होर्डिंग के माध्यम से दिए जा रहे विकास योजनाओं के संदेश


 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 9 वर्ष हाल ही में पूरे हुए हैं। केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, जल जीवन मिशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना से सतना जिले में लाखों हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। इन योजनाओं से संबंधित होर्डिंग सतना शहर के विभिन्न स्थलों में प्रदर्शित किए गए हैं। इनके माध्यम से विकास योजनाओं के संदेश दिए जा रहे हैं। शहर के रीवा रोड डिग्री कॉलेज के सामने, जिला अस्पताल के सामने, रेलवे स्टेशन, रेलवे अण्डर ब्रिज प्रेमनगर, कलेक्ट्रेट परिसर, ओवर ब्रिज रीवा रोड सहित शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में होडिंग के माध्यम से विभिन्न विकास योजनाओं के संदेश दिये जा रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *