Sunday , June 2 2024
Breaking News

National: राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, ‘पीओके भारत का हिस्सा, पाक ने किया गैरकानूनी कब्जा’

Defence minister rajnath singh statment: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को जम्मू में एक ‘सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीओके (PoK) को भारत का हिस्सा बताया और कहा कि संसद में इसको लेकर प्रस्ताव पारित है। पाकिस्तान ने पीओके पर गैर-कानूनी कब्जा कर रखा है।

रक्षा मंत्री ने आगे कहा, पूर्वोत्तर भारत में Insurgency की समस्या पर जहां हमने काबू पाया है, वहीं वामपंथी उग्रवाद पर भी नियंत्रण पाने में हमें सफलता हासिल हुई है। आज North East के बड़े हिस्से में AFSPA हटा लिया गया है। मुझे तो उस दिन का इंतजार है जब जम्मू और कश्मीर में भी Permanent Peace आएगी और यहां से भी AFSPA हटाने का मौका मिलेगा।

कश्मीर में NIA की छापेमारी

श्रीनगर। कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार सुबह बड़ी छापेमारी को अंजाम दिया। शुरुआती खबरों के मुताबिक, एनआईए ने कश्मीर में पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और बांदीपोरा सहित कई स्थानों पर छापेमारी की है। माना जा रहा है कि टेरर फंडिंग के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है।

About rishi pandit

Check Also

अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच ने कस्टम विभाग के साथ मिलकर 3.7 किलोग्राम सिंथेटिक/हाइब्रिड गांजा जब्त किया

अहमदाबाद अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच ने कस्टम विभाग के साथ मिलकर 3.7 किलोग्राम सिंथेटिक/हाइब्रिड गांजा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *