
Madhya pradesh rajgarh rajgarh news 100 year old woman considers modi as her son ready to give her land: digi desk/BHN/राजगढ़/ मोदीजी म्हारा बेटा है। बेटा इसलिए मानूं कि वह मुझे मुआवजा दे रहा। पेंशन दे रहा। गेहूं दे रहा। मोदीजी मेरा लाल है। यूं तो मैंने 14 बेटों को जन्म दिया है। भगवान के दिए हुए 14 बेटे हैं, पर मोदी जी भी खास बेटा है। मोदीजी ये मैं जान दे दूं। जमीन भी मोदीजी के नाम कर दूं। 25 बीघा जमीन है मैं मोदीजी को दे दूं। मैंने टीवी में मोदीजी को देखा है। मिलना चाहती हूं। पर कौन मिलाए मुझे।
यह कहना है ग्राम हरिपुरा जागीर की रहने वाली बुजुर्ग महिला मांगीबाई तंवर का। वह एवं उनके परिजन उनकी आयु करीब 100 वर्ष होने का दावा करते हैं।
महिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ में कसीदें पढ़ते हुए उन्हें अपना लाल, अपना खास बेटा करार देती हैं। वह कहती है कि मैंने अपने घर की दीवार पर उनकी तस्वीर भी लगा रखी है। रोज सुबह उठने के बाद उनका चेहरा देखती हूं। वैसे तो भगवान ने मुझे 14 बेटे दिए हैं। कोई दिक्कत नहीं है, पर मोदी जी भी मेरा खास बेटा है। वह मुझे पेंशन, बीमा, गेहूं, चावल सबकुछ तो देते हैं। इसलिए मैं भी उसको सब कुछ दे सकती हूं।
महिला का कहना है कि उन्हें अपना जीव यानि की जान दे सकती हूं। 25 बीघा जमीन है, वह जमीन भी दे सकती हैं। वह प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा भी जाहिर करती हैं, लेकिन यह भी बोलती हैं कि उनसे कौन मिलाएगा। उन्हें बस टीवी में ही देखा है। वह बोलती है कि यह बात मैं अपने परिवार के सदस्यों से भी बोलती हूं।