Monday , June 3 2024
Breaking News

Yoga Day: न्‍यूयॉर्क में योग दिवस पर बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सर्वाधिक राष्‍ट्र एक साथ जुटे

World yoga day in un guinness world record made on yoga day in new york most nations come together: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर आज न्‍यूयॉर्क स्थित संयुक्‍त राष्‍ट्र मुख्‍यायल पर सामूहिक योग का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां पीएम मोदी विशेष रूप से मौजूद थे। उनकी मौजूदगी में हुआ योग का आयोजन अब विश्‍व कीर्तिमान बन गया है। इस योग सत्र को सर्वाधिक राष्‍ट्रीयताओं के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब मिला। इस आयोजन में 180 देशों के प्रतिनिधि जुटे थे। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक निर्णायक माइकल एम्प्रिक ने कहा कि “आज एक योग पाठ में अधिकांश राष्ट्रीयताओं के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स एक प्रयास था। 140 राष्ट्रीयताओं का मापदंड था। इससे पहले न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में अभी तक 135 राष्‍ट्रीयता दर्ज थीं। अब यह एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड खिताब है।

About rishi pandit

Check Also

ताज एक्सप्रेस बानी बर्निंग ट्रेन, धूं-धूंकर जले तीन कोच, दमकल कर्मियों ने कड़ी मश्क्कत के बाद पाया आग पर काबू

नई दिल्ली नई दिल्ली से चलकर झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस में दिल्ली से चलने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *