Sunday , September 22 2024
Breaking News

भारतीय सेना की डेयर डेविल्स टीम एक और विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी में

Dare Devils: जबलपुर/BHN/ सिग्नल कोर की मोटर साइकल डिस्प्ले टीम डेयर डेविल्स एक और विश्व कीर्तिमान बनाने की ओर अग्रसर है। टीम के सदस्य लांस नायक मिसाल गजानन बबर राव 16 दिसंबर को विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए मोटर साइकल चला रहे हैं। लांस नायक मिसाल गजानन चलती मोटर साइकल 350 सीसी रॉयल इनफील्ड बुलेट के टेल लाइट के ऊपर बैठकर सबसे लंबी दूरी तय करने का विश्व कीर्तिमान बनाएंगे। लगातार दो घंटे तक मोटर साइकल चलाकर यह कीर्तिमान बनाया जाएगा। गौरतलब है कि इस तरह का विश्व कीर्तिमान अपने आप में पहली बार बनाया जाएगा। इससे पहले ऐसा कोई कीर्तिमान कहीं दर्ज नहीं किया गया है। कीर्तिमान 1सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर के गौरीशंकर परेड ग्राउंड पर किया जा रहा है।

टीम के सदस्यों ने बताया कि यह विश्व कीर्तिमान लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के मानदंडों के तहत पूरा किया जाएगा। जो इनकी किताबों के अगले अंक में प्रकाशित किए जाएंगे। लांस नायक मिसाल गजानन ने बताया कि इस कीर्तिमान के लिए वे पिछले तीन सालों से निरंतर अभ्यास कर रहे हैं। डेयर डेविल्स टीम कुछ अलग व विशेष करने के लिए जानी जाती है। इसलिए उन्होंने टेल लाइट पर बैठकर बाइक चलाने का कीर्तिमान बनाने का विचार किया। अभी तो एक ही लक्ष्य है कि बस इस तरह बाइक चलाकर टीम के नाम एक और कीर्तिमान करना है। विश्व कीर्तिमान बनने के दौरान मप्र उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजय यादव, मप्र उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुजॉय पॉल, जनरल ऑफिसर इन चीफ मध्य कमान लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन पीवीएसएम, एवीएसएम के साथ ही जनरल ऑफिसर इन कमांडिंग मध्य भारत एरिया लेफ्टिनेंट जनरी पीएस मिनहास उपस्थित हैं। यह उपलब्धि सिग्नल कोर और भारतीय सेना के लिए गर्व की बात होगी। डेयर डेविल्स टीम के पास 28 विश्व कीर्तिमान हैं। लांस नायक मिसाल गजानन बबन राव द्वारा बनाए गए नए विश्व कीर्तिमान से कोर ऑफ सिग्नल के खाते में एक और उपलब्धि दर्ज हो जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा

Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *