Madhya pradesh jabalpur vice president jagdeep dhankhar reached jabalpur given guard of honor: digi desk/BHN/जबलपुर/ विश्व योग दिवस के राष्ट्रीय आयोजन में शामिल होने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं उनकी पत्नी डा. सुदेश धनखड़ जबलपुर पहुंचे हैं। वे जबलपुर में नर्मदा तट गौरीघाट में मां नर्मदा की महाआरती में शामिल ने पहुंचे हैं। जहां कई गणमान्य नागरिकों की भी उपस्थिति है।
उप राष्ट्रपति ने भेड़ाघाट के मनोहारी सौंदर्य को निहारा
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं उनकी पत्नी डा. सुदेश धनखड़ मंगलवार शाम भेड़ाघाट में धुंआधार जलप्रपात देखने पहुंचे। उन्होंने मां नर्मदा की गोद में बसे इस मनोहारी दर्शनीय स्थल के सौंदर्य को निहारा। प्राकृतिक छटा का लुत्फ उठाया और भेड़ाघाट के नैसर्गिक सौंदर्य की प्रशंसा की। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने हाथ पकड़कर उप राष्ट्रपति को धुंआधार घुमाया। संगमरमर की चट्टानों के बीच बने इस जलप्रपात की तुलना उन्होंने नियाग्रा फाल्स से की। नर्मदा नदी की अथाह जलराशि जब ऊंचाई से गिरती है तो यहां धुंध सा छा जाता है इसलिए इसे धुंआधार कहते हैं। यहां हर वर्ष मनाए जाने वाले नर्मदा महोत्सव की एक अलग ही पहचान है।
सैर सपाटे के दौरान ये भी रहे साथ
धुआंधार जलप्रपात देखने के दौरान केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री तथा वेटिंग इन मिनिस्टर राम किशोर नानो कावरे, सांसद राकेश सिंह, राज्य सभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डा. जितेंद्र जामदार, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन व पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी मौजूद थे। इसके बाद उप राष्ट्रपति सहित सभी विशिष्टजन गौरीघाट में मां नर्मदा की संध्या आरती में सम्मिलित होंने रवाना हो गए।
4.20 पर जबलपुर पहुंचे थे उप राष्ट्रपति
भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सपत्नीक आज शाम 4.20 पर जबलपुर पहुंच गए। उनका विशेष विमान जबलपुर के डुमना हवाई पहुंचा। इसके बाद उनका स्वागत हवाई अड्डे पर राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, सांसद और अन्य सम्मानितजनों व अधिकारियों द्वारा किया गया।
कल सुबह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
आज रात्रि उप राष्ट्रपति का विश्राम जबलपुर के ही एमईएस रेस्ट हाउस में होगा। उल्लेखनीय है कि कल आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय आयोजन में भाग लेने के लिए देश के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ संस्कारधानी पहुंचे हैं। आज रात्रि विश्राम के बाद सभी अतिथि कल 21 जून की सुबह गैरिसन मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह में भाग लेने पहुंचेंगे।