Monday , December 23 2024
Breaking News

MP: ट्रांसफार्मर उठाते समय पलटी क्रेन, JE की मौत, AE सहित 15 कर्मचारी घायल

Madhya pradesh shivpuri shivpuri news je dies due to overturning of transformer while lifting transformer 15 employees including ae injured: digi desk/BHN/शिवपुरी/  कोलारस थानांतर्गत ग्राम मानीपुरा में पावर हाउस पर ट्रांसफार्मर उठाते समय क्रेन पलटने से एक जूनियर इंजीनियर (जेई) की मौत हो गई, जबकि असिस्टेंट इंजीनियर (एई) सहित करीब 15 कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस ने क्रेन चालक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

कोलारस के ग्राम मानीपुरा पावर हाउस का ट्रांसफार्मर पिछले कई माह से खराब था। इस ट्रांसफार्मर को क्रेन से गुरुवार सुबह करीब 11 बजे ठीक करने के लिए भेजा जा रहा था।इसी दौरान अचानक क्रेन असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में क्रेन के नीचे कोलारस में पदस्थ जेई नरोत्तम जाटव उम्र 35 साल आ गए। अगले भारी भरकम हिस्से के नीचे दबने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वहां मौजूद एई आशुतोष सिंह की कमर में चोट आई है।उन्हें कोलारस के एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है। 15 कर्मचारियों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे की मुख्य वजह क्रेन चालक की लापरवाही बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि क्रेन के चालक ने ट्रांसफार्मर को क्रेन से लिफ्ट कर लिया था, इसके बाद वह फोन पर बात करने लगा, इस दौरान वह क्रेन पर काबू नहीं रख पाया और क्रेन असंतुलित होकर पलट गई। इसी दौरान चबूतरे के पास खड़े जेई चपेट में आकर मौत के आगोश में समा गए।

About rishi pandit

Check Also

महज एक दिन में अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा, बर्खास्त पुलिस कर्मी का हत्यारा कुठला पुलिस की गिरफ्त में, आपसी विवाद बना हत्या का कारण

कटनी  गुरुवार शुक्रवार की दरिया में रात कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जटवारा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *