National cyclone biparjoy landfall one lakh people shifted know all updates in hindi: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेज रफ्तार के साथ गुजरात के तट तक पहुंच गया है और इसके लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरु हो गई है। यह प्रक्रिया आधी रात तक चलेगी। इस दौरान 150 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। IMD के DG डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि कच्छ की खाड़ी से लगते हुए जितने भी ज़िले हैं जैसे पोरबंदर, जामनगर,राजकोट और देवभूमि द्वारका आदि में चक्रवात का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा। ये लैंडफॉल मांडवी और कराची के बीच जखाऊ पोर्ट के आसपास शुरु हुआ है। इसकी वजह से समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं और कई जिलों में भारी बारिश हो रही है।
गुजरात में उखड़े पेड़
चक्रवाती तूफान की वजह से गुजरात में काफी तेज हवाएं चल रही हैं। द्वारका समेत कई इलाकों से पेड़ गिरने की खबर है। ऐहतियात के तौर पर सभी लोगों को घरों में ही रहने की अपील की गई है।
मुंबई में ऊंची-ऊंची लहरें
जैसे जैसे बिपरजॉय के लैंडफॉल का समय करीब आता जा रहा है, समुद्र में लहरों का उफान भी बढ़ता जा रहा है। मुंबई, दमन, पोरबंदर आदि तटीय इलाकों में ऊंची-ऊंची लहरें उठनी शुरु हो गई हैं। उधर जरुरत पड़ने पर बीएसएफ ने भी कच्छ इलाके में लोगों की मदद का भरोसा दिलाया है।
कई इलाकों में बारिश
गुजरात और दमन के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरु हो गई है। साथ ही तटीय इलाकों में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं।
प्रशासन की तैयारी
बिपरजॉय तूफान को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। जिले में एनडीआरएफ की 18 टीमें तैनात हैं। अब तक लगभग 1 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे इस दौरान घरों से बाहर ना निकलें। ऐहतियात के तौर पर इन राज्यों की 76 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई हैं। बिपरजॉय की वजह से द्वारकाधीश मंदिर को भी श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया है राज्य और केंद्र सरकार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।