Sunday , December 22 2024
Breaking News

National: ‘समझौता करने नहीं, जांच के सिलसिले में क्राइम साइट पर गई थी पहलवान’ – विनेश

National vinesh phogat clarified that women wrestler went to crime site in connection with investigation not for compromise: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। वहीं पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के मामले में मीडिया की खबरों पर आपत्ति जताई है। दरअसल, शुक्रवार को दिल्ली पुलिस पहलवान संगीता फोगाट को लेकर कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के आधिकारिक आवास पर पहुंची। लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसका खंडन करते हुए कहा कि महिला पहलवान को उनके आवास पर नहीं, बल्कि भारतीय कुश्ती महासंघ कार्यालय ले जाया गया था।।

घर पर नहीं आई पुलिस- बृजभूषण सिंह

उधर, बृजभूषण सिंह ने भी पुलिस की तफ्तीश से इनकार किया है। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या पुलिस उनके घर पर आई थी, तो उन्होंने कहा कि उनके आवास पर कोई नहीं आया था।

जांच में जुटी पुलिस

उधर, न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली पुलिस दोपहर 1:30 बजे पहलवान संगीता फोगाट को लेकर कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के आधिकारिक आवास पर पहुंची। पीटीआई के अनुसार, संगीता फोगाट को पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए लेकर गई थी। इस दौरान पुलिस ने उन जगहों भी याद करने को कहा, जहां पर उन्हें यौन शोषण का सामना करना पड़ा था।

समझौते की बात गलत – विनेश फोगाट

इस बीच दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने समझौते की बात से इंकार करते हुए एक बार फिर बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की। विनेश ने ट्वीट कर कहा, ”बृजभूषण की यही ताकत है। वह अपने बाहुबल, राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान करने में लगा हुआ है, इसलिए उसकी गिरफ़्तारी जरूरी है। महिला पहलवान पुलिस जांच के लिए क्राइम साईट पर गयीं थीं लेकिन मीडिया में चलाया गया कि वे समझौता करने गई हैं।”

15 जून तक पूरी होगी जांच

दिल्ली पुलिस का विशेष जांच दल (SIT) बीजेपी सांसद और डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले की जांच कर रहा है। जांच के तहत एसआईटी ने 180 से अधिक लोगों से पूछताछ की है। जांच रिपोर्ट के अगले हफ्ते तक जमा किये जाने की उम्मीद है। इससे पहले केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि 15 जून तक पुलिस की जांच पूरी हो जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

भारत ने बांग्लादेश को हराकर अंडर-19 वुमेंस एशिया कप के उद्घाटन संस्करण का खिताब अपने नाम किया

नई दिल्ली गोंगाडी त्रिशा के शानदार अर्धशतक के दम पर भारत ने बांग्लादेश को हराकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *