Tuesday , May 21 2024
Breaking News

WTC Final: WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चली चाल, घातक गेंदबाज की टीम में जगह हुई पक्की

Sports cricket wtc final 2023 pat cummins confirm scott boland to play world test championship final between india and australia: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को शामिल किया जाएगा। बता दें बोलैंड को चोटिल जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की जगह टीम में शामिल किया गया है। बोलैंड ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला 2021 में एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

माइकल नेसर को नहीं मिलेगा मौका

पैट कमिंस ने कहा कि स्कॉट बोलैंड अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं। वह जोश और मिचेल से अलग हैं। उन्होंने कहा, ‘माइकल नेसर एशेज सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं।’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि स्कॉट के लिए गेम प्लान काफी सीधा है। आप अपने एरिया पर हिट करते हैं और पूरा दिन रहते हैं, तो बॉल आपको जरूर कुछ न कुछ देगी।

स्कॉट बोलैंड का टेस्ट करियर

स्कॉट बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए अबतक कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं। उनको 12.20 की औसत से 28 सफलता मिली है। उन्होंने एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी टेस्ट क्रिकेट में किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन देकर 6 विकेट है।

स्कॉट बोलैंड का वनडे करियर

ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज ने अबतक 14 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले हैं। जिसमें 3.17 की औसत से 16 विकेट चटकाएं है। वनडे में उनका बेस्ट प्रदर्शन 67 रन पर 3 विकेट है।

WTC फाइनल किस समय शुरू होगा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल 7 जून को दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

किस चैनल पर देख सकेंगे

भारतीय फैंस को डब्ल्यूटीसी फाइनल स्टार नेटवर्क के चैनलों पर टीवी पर लाइव देख सकेंगे।

WTC फाइनल के लिए दोनों टीमें

भारत

शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, आर अश्विन, शमी, सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव।

रिजर्व खिलाड़ी- यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

ऑस्ट्रेलिया

रोहित शर्मा पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरूम ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लबुशेन, नाथन लायन, टोड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर।

About rishi pandit

Check Also

24 घंटे में ही 9 की मौत! चारधाम यात्रा में अब तक 29 श्रद्धालुओं का निधन, हेल्थ टेस्ट पर प्रशासन सख्त

देहरादून  इस बार भी उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत के साथ ही श्रद्धालुओं की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *