Upaaye signs of dreams these types of dreams give indications of getting married soon: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ सपने आना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं। नवजात शिशु से लेकर उम्रदराज व्यक्ति तक सभी को सपने आते हैं। रात को सोने के बाद नींद में आने वाले सपने कभी अच्छे तो कभी बुरे होते हैं लेकिन कुछ सपने ऐसे होते हैं जिन्हें हम अक्सर खुली आंखों से देखते हैं। एक ऐसा ही सपना होता है एक अच्छे जीवनसाथी को पाने से जुड़ा होता है। जिसके लिए लोग न जाने कहां-कहां नहीं भटकते हैं। कई बार कुछ लोगों को इसके लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ जाता है। आपके इस सपने के पूरे होने का संकेत भी आपके सपनों में मिलता है, आइए जानते हैं कैसे?
1.यदि आप सपने में खुद को खुश होकर नाचता हुआ देखते हैं तो यह सपना आपके शीघ्र विवाह होने का संकेत देता है।
2.यदि आप सपने में कढ़ाई किए हुए कपड़े देखते हैं तो आपको भविष्य में सुंदर पत्नी की प्राप्ति होती है।
3.यदि आपको सपने में किसी व्यक्ति से आभूषण प्राप्त होता है तो उस व्यक्ति का विवाह किसी धनी व्यक्ति के यहां होता है।
4.यदि आप सपने में खुद को किसी मेले में घूमते पाते हैं तो इसका संकेत है कि आपको शीघ्र ही योग्य जीवनसाथी मिलने वाला है।
5.यदि आप सपने में खुद को दाढ़ी बनवाता हुआ पाते हैं तो इसका संकेत है कि आपकी लव लाइफ से जुड़ी समस्याएं दूर होने वाली है।
6.सपने में यदि आप हीरा पाते हैं या फिर हीरे से जड़ा हुआ कोई आभूषण पहने हुए देखते हैं तो यह आपके दांपत्य जीवन के लिए सुखद संकेत नहीं होता है। यह सपना संकेत देता है कि अपने सुखी दांपत्य जीवन को किसी की बुरी नजर लगने से बचाएं।
7.सपने में यदि कोई अंगूठी भेंट करे तो इस बात का संकेत मिलता है कि भविष्य में उसका जीवनसाथी उसे बहुत प्रेम करेगा।