Sunday , May 12 2024
Breaking News

MP Board 10th, 12th Result 2023: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, देखिए टापर्स लिस्ट, कृषि संकाय में सतना के सत्यम साहू बने टॉपर

  1. mpbse.nic.in एमपी बोर्ड की वेबसाइट पर 10वीं-12वीं के विद्यार्थी देख सकते हैं रिजल्ट
  2. MP Board 12th Result: 12वीं की परीक्षा में 55.28 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं
  3. MP Board 10th Result: 10वीं की परीक्षा में 63.29 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं

भोपाल/सतना. भास्कर हिंदी न्यूज़/ एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने भोपाल स्थित एमपी बोर्ड के आफिस में रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in परिणाम देखे जा सकते हैं।स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने रिजल्ट जारी कर बताया कि इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में 55.28% नियमित परीक्षार्थी एवं 18.15% स्वाध्यायी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं हाईस्कूल परीक्षा में 63.29% नियमित परीक्षार्थी एवं 17.11% स्वाध्यायी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। एमपी बोर्ड 12वीं में 8 लाख विद्यार्थियों में 55.28 प्रतिशत रिजल्ट रहा। 12 वीं में नारायण शर्मा ने टाप किया है। कृषि संकाय में सतना के सत्यम साहू ने टॉप किया है।

जो असफल हुए हैं वो चिंता न करें

मंत्री इंदरसिंह परमार ने पास हुए छात्रों को बधाई दी, उन्होंने कहा कि जो छात्र असफल हुए हैं वे चिंता न करें। सभी को एक मौका और मिलेगा। कम अंक की वजह से ऐसा हुआ है। मंत्री ने कहा कि रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा देकर आगे बढ़ें।

MP Board Result: 12वीं की परीक्षा में जीव विज्ञान और ललित कला के टापर्स

 12वीं की परीक्षा में जीव विज्ञान और ललित कला के टापर्स

मपी बोर्ड 12वीं के कृषि समूह में यह रहे टापर्स

मपी बोर्ड 12वीं के कृषि समूह में यह रहे टापर्स

10वीं और 12वीं में यह था बड़े शहरो का हाल

2022 में एमपी बोर्ड के रिजल्ट में मध्य प्रदेश के बड़े शहरों का हाल कुछ ठीक नहीं था। टाप टेन की लिस्ट से इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर चारों शहर बाहर रहे थे। 10वीं में इंदौर का रिजल्ट 61.66 प्रतिशत, भोपाल का 59.69 प्रतिशत, ग्वालियर का 56.42 प्रतिशत और जबलपुर का 44.92 प्रतिशत रहा था। वहीं 12वीं के रिजल्ट में भोपाल 24वें नंबर पर था, ग्वालियर 33वें, जबलपुर 47वें और इंदौर 19वें स्थान पर रहा था।

 रुक जाना नहीं योजना से छात्रों को नई राह, ऊंची उड़ान को मिल रहे है पंख

रुक जाना नहीं तू कहीं हार के, कांटों पे चलके मिलेंगे साये बहार के…. इसे चरितार्थ करती मप्र की रूक जाना नहीं योजना बनाई गई है। यह एक ऐसी योजना है जो मध्य प्रदेश सरकार ने शुरू की है। आप इस योजना का पंजीयन कभी भी कर सकते है। यह योजना छात्रों के लिए एक वरदान है। यह सरकार की एक पहल है जिसमें सभी विद्यार्थियों को एक शिक्षा के क्षेत्र में एक मौका दिया जाता है।

About rishi pandit

Check Also

अवैध पैकारी एवं गली मोहल्ला में बिक रही अवैध शराब इस पर कॉल लगाएगी अंकुश ?

अनूपपुर जिले के अंतिम छोर से लगे बरतराई अंतर्गत देसी व अंग्रेजी शराब की अवैध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *