Sunday , May 4 2025
Breaking News

Kuno National Park: मादा चीता ‘ज्वाला’ के शावक की मौत, था बीमार

Sheopur kuno national park cheetah jwala one cub died: digi desk/BHN/श्योपुर/ कूनो नेशनल पार्क से मंगलवार दोपहर एक बार फिर बुरी खबर है। कूनो पार्क में एक चीता शावक की मौत हो गई है। यह शावक निगरानी दल को बीमार मिला था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सीसीएफ वाइल्ड लाइफ उत्तम कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले भी कूनो में तीन चीतों की मौत हो चुकी है। लगातार एक के बाद एक हो रही चीतों की मौत से प्रबंधन पर सवाल भी उठ रहे हैं। चर्चा है द​क्षिण अफ्रीका से भारत के कूनों में बसाए गए चीत बच पाएंगे या नहीं।

बता दें, नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला (सियाया) ने बीते 24 मार्च को पार्क में चार शावकों को जन्म दिया था। पर्यावरण मंत्रालय और कूनो पार्क प्रबंधन इन शावकों के नामाकरण करने के लिए लोगों से नाम मांग रहा था। इसी बीच शावक की मौत हुई है। अब कूनो पार्क में कुल 17 चीते और तीन शावक बचे हैं। अब तक तीन चीतों और एक शावक की मौत हो चुकी है। मदर्स डे पर चारों शावक अपनी मां संग अठखेलियां करते नजर आए थे। पार्क प्रबंधन की ओर से इनका वीडियो जारी किया गया था। अब एक शावक की मौत ने प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है।

About rishi pandit

Check Also

जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम बदला, अब कहलायेगा महर्षि सुश्रुत आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, राज्यपाल ने की घोषणा

जबलपुर  मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के द्वितीय दीक्षांत समारोह में आज 32 हजार छात्रों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *