Monday , December 23 2024
Breaking News

MP: फर्जी डिग्री पर रोक लगाने के लिए निजी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों का होगा पंजीयन

Madhya pradesh/bhopal madhya pradesh news registration of private universities students will be done to stop fake degrees: digi desk/BHN/भोपाल/ सत्र 2023-24 से मध्यप्रदेश के 45 निजी विश्वविद्यालय प्रवेश के बाद मप्र निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के पोर्टल पर विद्यार्थियों की जानकारी साझा करेंगे। आयोग ने पोर्टल लांच कर दिया है। वर्तमान में सभी विव‍ि प्रोफाइल तैयार कर रहे हैं। प्रोफाइल में विव‍ि से संबंधित आवश्यक जानकारी, प्लेसमेंट कोर्स, सीट आदि का विवरण रहेगा।

पोर्टल से स्कालरशिप के लिए भी विद्यार्थियों का डेटा अपने आप संबंधित विभाग को उपलब्ध हो जाएगा। इसका फायदा ये होगा कि जो निजी विश्वविद्यालय फर्जी तरीके से डिग्री दे रहे हैं, उस पर रोक लगेगी। इस सत्र से प्रवेश देने के बाद निजी वि आयोग के पोर्टल पर विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपडेट करेंगे, जहां उनका पंजीयन किया जाएगा।

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सभी विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों की 29 व 30 मई को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। इसमें विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों को लागइन आइडी व पासवर्ड भी दिए जाएंगे। विनियामक आयोग द्वारा बनाए गए पोर्टल mppurc.mponline.gov.in पर विश्वविद्यालय जानकारी अपडेट करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

महज एक दिन में अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा, बर्खास्त पुलिस कर्मी का हत्यारा कुठला पुलिस की गिरफ्त में, आपसी विवाद बना हत्या का कारण

कटनी  गुरुवार शुक्रवार की दरिया में रात कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जटवारा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *