Monday , December 23 2024
Breaking News

Shootout: कार शो के दौरान गोलीबारी, मैक्सिको में 10 की मौत, 9 घायल

World shootout in mexico shootout at a car show in baja california on saturday: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ मैक्सिको से एक बार फिर शूटआउट की खबर है। उत्तरी मैक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया में शनिवार को कार शो के दौरान हुई गोलीबारी में कम से कम 10 रोड रेसर मारे गए और नौ घायल हो गए।

बाजा कैलिफोर्निया स्टेट अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के अनुसार, एनसेनडा शहर के सैन विसेंट क्षेत्र में ऑल-टेरेन कार रेसिंग शो के दौरान हमला हुआ।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लंबी बंदूक वाले लोग एक ग्रे वैन से बाहर निकले और स्थानीय समयानुसार लगभग 2:18 बजे एक गैस स्टेशन पर जमा लोगों पर शूटिंग शुरू कर दी।

मेयर अरमांडो अयाला रोबल्स ने कहा कि राज्य के अटॉर्नी जनरल रिकार्डो इवान कार्पियो सांचेज ने शूटिंग की जांच के लिए एक विशेष समूह का गठन कर दिया है।

पीड़ितों की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। मेक्सिको के रेड क्रॉस ने घायलों को उत्तरी बाजा कैलिफोर्निया के अस्पतालों में पहुंचाया गया है।

About rishi pandit

Check Also

कुवैत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक विकास में प्रवासी समुदाय के योगदान की प्रशंसा की

कुवैत सिटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को कुवैत के जाबेर अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 26वें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *