Sunday , December 22 2024
Breaking News

MP: बस के अंदर फर्स में हुए छेद से नीचे गिरा बालक, ऊपर से निकल गया पहिया, मौके पर ही मौत

Damoh the boy fell down from the hole in the floor inside the bus the wheel of the bus came out from above: digi desk/BHN/दमोह/ दमोह-छतरपुर मार्ग पर बटियागढ़ में चैनपुरा के बरखेड़ा तिराहे के समीप शुक्रवार सुबह दादी के साथ जा रहा 4 वर्षीय मासूम बस के अंदर हुए छेद से नीचे गिर गया। ऊपर से बस का पहिया निकल गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंचे एसआइ पीडी दुबे ने निरीक्षण कर शव बटियागढ़ अस्पताल भेजा। बताया कि बस को बटियागढ़ थाना के लिए रवाना किया है। जब्‍त करने की कार्रवाई जारी है।

देशराज सिंह ने बताया कि मेरा चार वर्षीय बेटा हेमंत अपनी दादी के साथ रिश्तेदारी में कारीजोग खेजरा गांव आया था। शुक्रवार सुबह वापस अपने गांव कुड़ीला आ रहा था। दमोह से छतरपुर जा रही शैलेंद्र ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस में मासूम नरसिंगड से अपनी दादी के साथ सवार हुआ था। इसी बीच चैनपुरा के आगे बरखेड़ा तिराहे के पास अचानक बस के फर्श में हुए छेद पर ढका पटिया टूट गया और हेमंत बस के नीचे गिर गया और ऊपर से बस का पहिया चढ़ने से सिर कुचल गया। दादी के चिल्लाने के बाद बस रोकी।

About rishi pandit

Check Also

दुर्घटनाओं को रोकने क्यों नहीं हो रहे कार्य, द्वारा हादसे और चक्काजाम के बाद एसपी ने लगाई अधिकारियों की क्लास

कटनी विगत 20 दिसंबर की रात्रि सड़क हादसे के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *