National karnataka cm swearing in see full list of invitees 2 big names missing: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ कर्नाटक में मुख्यमंत्री (Karnataka CM) और उप-मुख्यमंत्री (Karnataka dy CM) का नाम तय होते ही कांग्रेस की सरकार का रास्ता साफ हो गया। 20 मई को सिद्धारमैया (Siddaramaiah) एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।बेंगलुरू में होने वाले शपथ-ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर जारी है। पार्टी ने शपथ ग्रहण में बुलाए जाने वाले मेहमानों की लिस्ट तैयार कर ली है। गांधी परिवार के तीनों सदस्यों (सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा) के साथ ही कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को विशेष रूप से बुलाया गया है।नीतीश कुमार की पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार के मुख्यमंत्री बेंगलुरू जाएंगे। वहीं ममता बनर्जी ने अपनी प्रतिनिधि के रूप में टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार को भेजना का फैसला किया है।
वहीं साल 2024 के आम चुनावों से पहले विपक्षी एकता दिखाने की कोशिश भी की जाएगी। लगभग सभी बड़े गैर-कांग्रेसी नेताओं को बुलाया गया है, लेकिन दो बड़े नाम लिस्ट से गायब हैं। ये हैं – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बसपा सुप्रीमो मायावती।
Full list of invitees
- तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन
- तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव
- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
- झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
- समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव
- एनसीपी प्रमुख शरद पवार
- महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे
- बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
- नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला
- ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक
- छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल
- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत
- हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
- सोनिया गांधी
- राहुल गांधी
- प्रियंका वाड्रा
सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस ने ममता बनर्जी और केसीआर को बुलाया है। टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी। पार्टी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने इसकी पुष्टि कर दी है।