National weather update heat wave warning issued for next three days in many states of nothern india: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ यूपी-बिहार समेत तमाम राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। अगले कुछ दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होनेवाली है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों में यूपी, राजस्थान, एमपी समेत कई राज्यों में हीटवेव (Heatwave) की चेतावनी जारी की है। दक्षिणी यूपी, पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में 20-22 मई के बीच हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर पश्चिम, मध्य, पूर्वी और उत्तर भारत के राज्यों में अधिकतम तापमान 40-44 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुमान (Weather forecast) के मुताबिक महाराष्ट्र में अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने वाली है। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के तापमान में भी दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है।
इन इलाकों में राहत
मध्य भारत के राज्यों में मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 18 से 22 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है। दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत के मौसम की बात करें तो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। उत्तराखंड में ओले गिरने की भी चेतावनी दी गई है।
बारिश का अलर्ट
उत्तर पूर्वी राज्यों में पांच दिनों तक भारी बारिश का भी अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में साउथवेस्ट मॉनसून बंगाल की खाड़ी, दक्षिणी अंडमान और निकोबार द्वीप की ओर बढ़ेगा। इसकी वजह से 18 से 22 मई के बीच पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय में भारी बरसात का अलर्ट है। इसके अलावा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 18 व 19 मई को भारी बरसात हो सकती है। पूर्वी भारत में भी पांच दिनों तक बारिश जारी रहेगी।