Saturday , November 23 2024
Breaking News

KKR vs RR: राजस्थान ने कोलकाता को 9 विकेट से हराया, शतक से चूके यशस्वी

Ipl news ipl 2023 kkr vs rr rajasthan royals wins by 9 wickets against kolkata knight riders updates in hindi: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ आईपीएल 2023 के 55वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उनके ही घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 149 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने 13.1 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। यशस्वी ने 47 गेंदों में 98 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए। संजू सैमसन 48 रन बनाकर नाबाद रहे। जिसमें 5 छक्के और 2 चौके शामिल थे। कोलकाता के गेंदबाज एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाये। राजस्थान का सिर्ऱ एक विकेट गिरा, जिसमें जॉस बटलर बिना खाता खोले रनआउट हो गये। लेकिन उसके बाद संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने केकेआर के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और जमकर धुनाई की।

यशस्वी की शानदार पारी

मैच के हीरो रहे राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल, जो सिर्फ 2 रनों से शतक से चूक गये। लेकिन इससे पहले जायसवाल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक अपने नाम कर लिया। यशस्वी ने सिर्फ 13 गेंदों में 50 रनों का आंकड़ा छू लिया। यशस्वी ने पहले ही ओवर में 26 रन ठोक दिये थे।

कोलकाता की पारी

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया। टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 149 रन बनाए। इस दौरान वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 42 गेंदों में 57 रन बनाए। राजस्थान के लिए युजवेन्द्र चहल ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 4 ओवरों में 25 रन देकर 4 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट ने भी 2 विकेट लिए, जबकि संदीप शर्मा को एक सफलता हाथ लगी। इस वजह से कोलकाता की टीम 8 विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी।

About rishi pandit

Check Also

हरिद्वार और उधमसिंह नगर में छायेगा घना कोहरा, संभल कर चलाएं वाहन

देहरादून. उत्तराखंड का मौसम 23 नवंबर 2024: उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में आज घना कोहरा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *