Monday , December 23 2024
Breaking News

मांगलिक कार्य नहीं होंगे, अब, 15 से खरमास प्रारम्भ, 14 जनवरी तक रहेगा

Kharmas 2020: bhopal/ भारतीय ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नव ग्रहों के राजा सूर्य जब-जब देव गुरु बृहस्पति की राशि धनु में प्रवेश करते हैं, तो उस कालखंड को खरमास की संज्ञा दी जाती है । हिंदू पंचांग में खरमास 15 दिसंबर से प्रारंभ हो रहा है। इसी दिन सूर्य का धनु राशि में प्रवेश भी होगा । इसके साथ ही विवाह आदि मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे । धार्मिक मान्यता है कि इस दौरान तीर्थ यात्रा पूजा-पाठ पवित्र नदियों में स्नान करने से जातकों को पापों से मुक्ति मिलती है।

सूर्य के राशि परिवर्तन से राशियों प्रभाव

बालाजी धाम काली माता मंदिर के ज्योतिषाचार्य पंडित सतीश सोनी ने बताया कि कर्क सिंह तुला कुंभ मीन राशि वालों के लिए यह परिवर्तन बेहद शुभ और सकारात्मक परिणाम देने वाला रहेगा।

यह है वैज्ञानिक पक्ष

सूर्य की तरह गुरु ग्रह में भी हाइड्रोजन और हीलियम की उपस्थिति रहती है। सूर्य की तरह इसका केंद्र भी द्रव्य से भरा हुआ है । जिसमें अधिकतर हाइड्रोजन ही है। पृथ्वी से 15 करोड किलोमीटर दूर स्थित सूर्य तथा 64 करोड किलोमीटर दूर स्थित बृहस्पति ग्रह में एक बार ऐसा समय आता है, जब बृहस्पति के कण काफी मात्रा में पृथ्वी के वायुमंडल में पहुंचते हैं । यह एक दूसरे की कक्षा में आकर अपनी किरणों को आंदोलित करते हैं। इसी काे धार्मिक ग्रंथाें में खरमास की संज्ञा दी गई है।

खरमास से पहले हो सकता है मंत्रिमंडल में बदलाव

सूर्य के धनु राशि में प्रवेश से सूर्य कमजोर हो जाता हैं। एेसे में सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने से पहले मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में बदलाव हो सकता है। क्योंकि 15 दिसंबर से सूर्य के राशि परिवर्तन से सभी तरह के शुभ काम 1 महीने तक के लिए रुक जाएंगे।

About rishi pandit

Check Also

नई उम्मीदें और नए अवसर लेकर आता है नया साल

नया साल हर व्यक्ति के जीवन में नई खुशियां, नई उम्मीद और नए सपने लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *