Wednesday , January 15 2025
Breaking News

National: जंतर-मंतर पर हंगामा, प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस में धक्का-मुक्की

National delhi a scuffle breaks out between protesting wrestlers and delhi police at jantar mantar: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच बुधवार की रात करीब 11 बजे कहासुनी हो गई। इनके पुलिस से उलझने का वीडियो सामने आया है। पहलवानों का आरोप है कि बारिश की वजह से बेड मंगाए गए थे, लेकिन पुलिस ने आने से रोक दिया। इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की हो गई। वीडियो में पहलवान पुलिस की बैरिकेडिंग हटाते और फोल्डिंग बेड ले जाते हुए भी दिख रहे हैं। वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मियों पर शराब के नशे में दो पहलवानों पर हमला करने का आरोप लगाया।

पुलिस पर आरोप

पूर्व पहलवान राजवीर ने पीटीआई से कहा, “बारिश के कारण गद्दे भीग गए थे, इसलिए हम सोने के लिए फोल्डिंग बेड ला रहे थे, लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी। नशे में धुत पुलिसकर्मी धर्मेंद्र ने विनेश फोगट को गाली दी और हमारे साथ हाथापाई की।” पहलवान बजरंग पुनिया ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें गालियां दी और मारपीट की।

पुलिस का बयान

इस हंगामे पर दिल्ली पुलिस के डीसीपी प्रणव तयाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती बिना अनुमति के धरनास्थल पर फोल्डिंग बेड्स लेकर आये थे। पुलिस ने उन्हें रोका तो उनके समर्थक जबरदस्ती ट्रक से बेड्स उतारने लगे। इसकी वजह से थोड़ी धक्का-मुक्की हुई। सोमनाथ भारती समेत 2 और लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

प्रदर्शन पर बैठे पहलवान

आपको बता दें कि 23 अप्रैल से ही दिल्ली के जंतर मंतर पर WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और अन्य कोचों के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कर ली है। हंगामे के बाद बजरंग पुनिया ने गुरुवार सुबह किसानों और उनके नेताओं को धरना स्थल पर इकट्ठा होने का आह्वान किया है। उधर मामला शांत हो गया है और धरना स्थल पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।

About rishi pandit

Check Also

बहाल होगा जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा!मोदी और अब्दुल्ला के बीच नजदीकियां

श्रीनगर  जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *