World mann ki baat 100th episode live broadcast of 100th episode of pm modis mann ki baat at united nations headquarters: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ पीएम मोदी के ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड का रविवार को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी सीधा प्रसारण किया जाएगा ।
संयुक्त राष्ट्र में भारतीय स्थायी मिशन ने शनिवार को ट्वीट किया कि “एक ऐतिहासिक क्षण के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि पीएम मोदी के “मन की बात” की 100वीं कड़ी 30 अप्रैल को @UN मुख्यालय में ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर में लाइव होने वाली है! मन की बात एक मासिक राष्ट्रीय परंपरा बन गई है, जो लाखों लोगों को भारत की विकास यात्रा में भाग लेने के लिए प्रेरित करती है। अमेरिका में भारतीय मिशन ने कहा कि “संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में लाइव प्रसारण के साथ #MannKiBaat वैश्विक हो रहा है। आइए कुछ समय निकालें और समावेशिता और सार्वजनिक भागीदारी को बढ़ावा देने में इसके प्रभाव की सराहना करें।
मालूम हो कि इन दिनों एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ सरकार के नागरिक-पहुंच कार्यक्रम का एक प्रमुख स्तंभ बन गया है। इसमें महिलाओं, युवाओं, किसानों जैसे कई सामाजिक समूहों को संबोधित किया गया है और इसने सामुदायिक कार्रवाई को बढ़ावा दिया है।