MP, ujjain district news grandmother died due to lightning in ninaura village granddaughter scorched: digi desk/BHN/उज्जैन/ इंदौर रोड पर ग्राम निनौरा में शुक्रवार दोपहर तेज बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि उसकी पोती बुरी तरह झुल गई। महिला अपनी पोती को लेकर बकरी चराने के लिए गई थी।
नानाखेडा पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम नवाखेड़ा निवासी कमलाबाई उर्फ गुड्डीबाई उम्र 45 वर्ष शुक्रवार सुबह अपनी पोती कविता उम्र 13 वर्ष को लेकर ग्राम निनौरा में शिप्रा नदी के किनारे बकरी चराने के लिए गई थी।दोपहर करीब दो बजे तेज बरसात शुरू हो गई थी। दादी व पोती भीगने से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे।
उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों बुरी तरह झुलस गए। उपचार के लिए ग्रामीण उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे थे। डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं पोती को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।