Saturday , May 18 2024
Breaking News

Sudan Crisis: सूडान से सुरक्षित निकलकर 392 भारतीय नागरिक दिल्ली लौटे

National sudan crisis 392 indian nationals return from jeddah to delhi after leaving sudan safely: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ संघर्षग्रस्त सूडान से सुरक्षित निकलने के बाद 392 भारतीय नागरिक IAF C17 ग्लोबमास्टर पर जेद्दा से दिल्ली लौटे। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, “भारत 362 भारतीयों का वापस स्वागत करता है क्योंकि एक और #ऑपरेशन कावेरी फ्लाइट बेंगलुरु में पहुंच गई है।” सूडान से निकाले जाने के बाद जेद्दा से स्वदेश लौटने वाले भारतीय नागरिकों ने पीएम मोदी और भारत सरकार को धन्यवाद दिया।

मध्य प्रदेश के खंडवा के एक व्यक्ति बलराम कहते हैं, “हमें देश में वापस लाने के लिए मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं। वहां (सूडान में) स्थिति वास्तव में बहुत खराब है।” सूडान से लौटी एक लड़की अपने परिवार के साथ कहती है कि मैं एक ही समय में खुश और दुखी हूं क्योंकि मैंने अपने सभी दोस्तों को छोड़ दिया।

वे अब अलग-अलग देशों में जा रहे हैं। IAF की एक और C-130J फ्लाइट ने पोर्ट सूडान से 135 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी। जेद्दा जाने वाले फंसे भारतीयों का यह 11वां जत्था है।

About rishi pandit

Check Also

गाजा में और उग्र हो सकता है इजरायल, तीन बंधकों के शव देख आगबबूला हो गया यहूदी देश

तेल अवीव गाजा में सीजफायर को लेकर कई देश हमास और इजरायल के बीच मध्यस्थता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *