सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग अलग टीमों ने बुधवार तड़के चार बजे कोयले के बड़े कारोबारी और ट्रांसपोर्ट व्यवसाई मोतीलाल गोयल के प्रभात विहार कालोनी स्थित आवास ,गोयल कार्गो प्राइवेट लिमिटेड के अधीन रामपुर बाघेलान क्षेत्र के केमार में संचालित अशोक लीलैंड के शोरूम समेत, भरहुत नगर स्थित उनके कर सलाहकार पंकज एवं नितिन डागा के आफिस व आवास और मोतीलाल गोयल की फर्म के एकाउंटेंट राजेश गुप्ता के आवास पर एक साथ छापा मारा है आयकर टीम की इस छापेमारी से शहर में हड़कंप मच गया, सूत्रों के मुताबिक आयकर टीम को करोड़ों की कर चोरी के सबूत मिले हैं, हालाँकि छापेमारी के संबंध में कोई भी फ़िलहाल खुलकर बोलने को त्यार नहीं है ।
जबलपुर और भोपाल की टीम ने अलसुबह कोयला कारोबारी मोती गोयल के ठिकानो पर एक साथ दबिश दी। कार्रवाई की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए सभी जगह सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। मोतीलाल गोयल कोयला और ट्रांसपोर्ट के बड़े कारोबारी माने जाते हैं,वे विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके ठिकानों पर पहले भी आयकर का छापा पड़ चुका है।श्री गोयल के करीबी संबंध हरियाणा की बड़ी राजनीतिक फैमिली चौटाला परिवार से भी माने जाते हैं। आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से मोतीलाल गोयल के कारोबारी साझेदारों और अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।
करीब 11 साल पहले भी हो चुकी है छापे की कार्रवाई
करीब 11 साल पहले भी जब आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने माइनिंग, ट्रांसपोर्ट और रियल एस्टेट सेक्टर के प्रमुख कारोबारी राममनोहर सिंह व मोतीलाल गोयल के देश भर के 30 ठिकानों पर छापे मारा थे, तब प्रारंभिक आकलन में करीब 100 करोड़ से अधिक की अघोषित आय का खुलासा हुआ था । इसके अलावा 2.5 करोड़ नकद तथा दो करोड़ रुपए की ज्वेलरी भी बरामद हुई थी। नोट गिनने के लिए विभाग को मशीन लगानी पड़ी थी। उस समय छापे की कार्रवाई मप्र के रीवा, मैहर व सतना समेत देश के 6 शहरों कोलकाता, दिल्ली व मुंबई में 30 से अधिक ठिकानों पर हुई थी। देर रात तक चली कार्रवाई में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और रिश्वत देने संबंधी दस्तावेज मिले थे। बोगस शेयर व फर्जी कंपनियों के जरिए भी निवेश का पता चला था।
सुप्रीम सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मोती लाल गोयल वर्तमान में 11 कंपनियों से जुड़े हैं
★गोयल कार्गो प्राइवेट लिमिटेड
★गोयल मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड
★अर्थमैन रबर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड,
★अर्थस्टार रबर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड,
★एब्सोल्यूट सीमेंट एंड पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड
★विग्नेश्वरा सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड
★इको सीमेंट पन्ना प्राइवेट लिमिटेड,
★लॉर्ड द्वारिकाधीश एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड।
★सुप्रीम सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड
★सुप्रीम ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड
★वीटा इंफॉर्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड