Wednesday , January 1 2025
Breaking News

Railway Ticket Transfer Rule: दूसरे को ट्रांसफर कर सकते हैं रेलवे टिकट, आसान है प्रक्रिया

National railway ticket transfer rules in hindi check step by step guide here: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारतीय रेलवे से लाखों लोग रोजाना यात्रा करते हैं। रेलवे अपने यात्रियों का खास ध्यान रखती है। वहीं, पैसेंजर्स के लिए कई नियम भी बनाए गए हैं। कई बार लोग टिकट बुक करवा लेते हैं, लेकिन किसी कारणवश सफर नहीं कर पाते हैं। अगर आप के साथ भी ऐसा हुआ है, तो यह खबर आपके काम की है। रेलवे ने एक नई सुविधा शुरू की है। जिसके तहत आप अपना कंफर्म टिकट अपने परिवार के किसी सदस्य को ट्रांसफर कर सकते हैं।

रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी

हाल ही में फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ रिलीज हुई है। रेलवे को फिल्म का शीर्षक पसंद आया कि एक टैगलाइन बनाई है- ‘किसी का टिकट, किसी का सफर।’ इस टैगलाइन से आप समझ सकते हैं कि आपके टिकट पर परिवार का कोई सदस्य यात्रा कर सकता है।

टिकट ट्रांसफर के लिए जरूरी दस्तावेज

टिकट ट्रांसफर के लिए दोनों यात्रियों की आईडी, रिश्ते का प्रमाण और टिकट की कॉपी की जरूरत होती है।

ऐसे ट्रांसफर करें टिकट

– सबसे पहले टिकट की फोटोकॉपी लें।

– अब आपको रेलवे स्टेशन पर जाकर रिजर्वेशन काउंटर पर जाना है।

– टिकट के साथ अपने दस्तावेज साथ लेकर जाएं।

– ट्रांसफर टिकट के लिए आवेदन करें।

– आपका टिकट आसानी से ट्रांसफर हो जाएगा।

– केवल कंफर्म टिकट ही ट्रांसफर होते हैं। वेटिंग लिस्ट और आरएसी टिकट ट्रांसफर नहीं किए जा सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

मणिपुर हिंसा पर सीएम बीरेन सिंह ने मांगी माफी : कहा -पूरा साल बेहद खराब रहा, लोग मुझे क्षमा करें

इंफाल मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा, "यह पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *