Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: आईटीआई अमरपाटन में रोजगार मेला 26 अप्रैल को


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आईटीआई सतना द्वारा 2 मई तक जिले में स्थित समस्त आईटीआई में एसआईएस सिक्योरिटी सर्विस का एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जावेगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 26 अप्रैल को शासकीय आईटीआई अमरपाटन, 27 अप्रैल को शासकीय आईटीआई मैहर, 28 अप्रैल को शासकीय आईटीआई उचेहरा, 29 अप्रैल को शासकीय आईटीआई नागौद, 1 मई को शासकीय आईटीआई बिरसिंहपुर तथा 2 मई को जिला रोजगार सतना में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। सिक्योरिटी गार्ड/सुपरवाइजर पद हेतु आयु 21 से 37 वर्ष तथा योग्यता 10वीं से 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार आवेदक अपने मूल रिकार्ड के साथ निर्धारित स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध की विस्तृत जानकारी राहुल साहू मो. 9131557489 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

किसान कल्याण मंत्री श्री पटेल आज आयेंगे

प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल एक दिवसीय प्रवास पर 26 अप्रैल को प्रातः रेवांचल एक्सप्रेस से मैहर आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार कृषि मंत्री श्री पटेल प्रातः 9 बजे माँ शारदा देवी के दर्शन के उपरान्त 10ः30 बजे भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनान्तर्गत गठित नवीन मैहर कृषक उत्पादक संगठन कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। मंत्री श्री पटेल दोपहर 1ः30 बजे मझगवां आकर दोपहर 2 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र मझगवां का भ्रमण उपरान्त अपरान्ह 3 बजे पगारकला में गैवीनाथ सब्जी एवं दुग्ध उत्पादक संगठन कार्यालय का शुभारंभ करेंगे, मंत्री श्री पटेल सांय 6 बजे चित्रकूट पहुंचकर कामदगिरी परिक्रमा करने के बाद सतना आकर 8ः50 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

सुरक्षा जवान भर्ती कैम्प आज रामनगर में

सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाडे ने बताया कि कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स (सीपीएफ) हैदराबाद द्वारा सतना जिले के सभी विकासखण्डों 25 अप्रैल से 3 मई 2023 तक सुरक्षा जवान/सुपरवाईजर भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 26 अप्रैल को रामनगर में, 27 अप्रैल को मैहर, 28 अप्रैल को रामपुर बघेलान, 29 अप्रैल को मझगवां, 1 मई को उचेहरा, 2 मई को सोहावल तथा 3 मई को विकासखण्ड नागौद के जनपद सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से सायं 4ः30 बजे तक भर्ती कैम्प का आयोजन किया जायेगा। सुरक्षा जवान के लिये शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं या 10वीं, ऊंचाई 165 सेमी, आयु 18 से 37 वर्ष, सुपरवाइजर के लिये स्नातक और एनसीसी आयु 25 से 37 वर्ष, ऊंचाई 172 सेमी, एनसीओ के लिये स्नातक और अनुभव, आयु 30 से 37 वर्ष, ऊंचाई 170 सेमी तथा हाउस कीपिंग पद के लिये शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं, आयु 18 से 37 वर्ष निर्धारित है। भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिये मो. नं. 7509781949 या 8707815095 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इच्छुक आवेदक विकासखण्डवार निर्धारित तिथि में शैक्षणिक योग्यता, आधारकार्ड तथा दो फोटो लेकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

30 अप्रैल रविवार को भी लाडली बहना योजना का पोर्टल खुला रहेगा

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजनान्तर्गत आवेदनों की आनलाईन प्रवष्टि की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल होने के कारण रविवार को लाडली बहना आनलाईन पोर्टल खुला रहेगा। आयुक्त महिला एवं बाल विकास द्वारा जारी आदेशानुसार 30 अप्रैल रविवार को प्रातः 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक पोर्टल से आवेदनों की आनलाईन प्रविष्टि की जा सकेगी। इसके पूर्व शासकीय अवकाश को दृष्टिगत रखते हुए रविवार 30 अप्रैल को पोर्टल बंद रखे जाने के निर्देश जारी किये गये थे।

4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

म.प्र राजस्व पुस्तक परिपत्र के संशोधित प्रावधानानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रघुराजनगर द्वारा जवाहर नगर सतना निवासी धनुषधारी साकेत को पुत्र की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *