CBSE 10th 12th result 2023 update see expected date and note the official website: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ सीबीएसई के लाखों विद्यार्थी 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि रिजल्ट कब आएगा, लेकिन तैयारियां जोरों पर है।
CBSE 10th 12th Result
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2023 और सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2023 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे।छात्रों से अपील है कि वे अपना प्रवेश पत्र और रजिस्ट्रेशन डिटेल्स संभाल कर रखें। परिणाम जानने के लिए इस जानकारी की ऑनलाइन एंट्री करना होगी।बोर्ड ने शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 के लिए कक्षा 10 की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की थी। वहीं कक्षा 12 की परीक्षा 15 फरवरी से ही शुरू हुई थी।
बता दें, इस साल कुल 38,83,710 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था। 10वीं के लिए 21,86,940, तो 12वीं के लिए 16,96,770 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।माना जा रहा है कि अगले हफ्ते परिणाम जारी हो सकता है। इससे पहले बोर्ड किसी भी वक्त रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर सकता है।
CBSE Class 10, 12 Board Result 2023
- नोट कर लें ये वेबसाइट्स: www.cbse.gov.in, www.results.abse.nic.in, www.digilocker.gov.in, www.results.gov.in
- Mobile Apps: DigiLocker, UMANG
आमतौर पर सीबीएसई को परीक्षा के बाद परिणाम जारी करने में 15 दिन का समय लगता है। इस दौरान कॉपियों की जांच होती है, परिणाम तैयार किया जाता है, जरूरी मापदंडों की दोबारा जांच होती है।