Wednesday , January 15 2025
Breaking News

Tarek Fatah: मशहूर पाकिस्‍तानी-कनाडाई लेखक तारेक फतेह का निधन

World tarek fatah dies famous pakistani canadian writer tarek fateh passed away: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ पाकिस्तानी कनाडाई लेखक तारेक फतह का लंबी बीमारी के बाद आज 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया, उनकी बेटी नताशा फतह ने सोमवार को ट्विटर पर इसकी पुष्टि की। उन्‍होंने लिखा,

“पंजाब का शेर। हिंदुस्तान का बेटा। कनाडा का प्रेमी। सत्य वक्ता। न्याय के लिए लड़ने वाला। दलितों, दलितों और शोषितों की आवाज। तारेक फतह ने बैटन (एक प्रकार की मशाल जिसे क्रांति या आंदेालन के रूपक के तौर पर भी प्रयुक्‍त किया जाता है) को पास कर दिया है … उनकी क्रांति उन सभी के साथ जारी रहेगी जो उन्हें जानते थे और प्यार करते थे,” उनकी बेटी नताशा फतह ने ट्वीट किया।

तारेक फतह इस्लाम पर अपने प्रगतिशील विचारों के लिए जाने जाते थे। वे भारतीय टेलीविजन मीडिया पर एक नियमित चेहरा थे। तारक फतह 1980 के दशक की शुरुआत में कनाडा चले गए थे। फतह के लेखन में ‘चेज़िंग ए मिराज: द ट्रेजिक इल्यूजन ऑफ ए इस्लामिक स्टेट’ और ‘द ज्यू इज नॉट माय एनिमी: अनवीलिंग द मिथ्स दैट फ्यूल मुस्लिम एंटी-स्मिटिज्म’ शामिल हैं।

About rishi pandit

Check Also

इजरायल बना रहा आग के खिलाफ डिफेंस सिस्टम, आयरन डोम की तरह काम करेगा फायर डोम

यरुशलम  एक चिंगारी से भड़की आग किसी बम या मिसाइल से ज्यादा खतरनाक हो सकती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *