National mva in maharashtra will mahavikas aghadi break up read sharad pawar statement and congress reaction: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ क्या महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव आने वाला है? क्या महाविकास अघाड़ी में बड़ी फूट पड़ने वाली है? एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उस पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया तो इसी ओर इशारा कर रही है।
महाविकास अघाड़ी आज है, कल का कुछ कह नहीं सकते: शरद पवार
शरद पवार ने महाविकास अघाड़ी दलों के साथ चुनाव लड़ने पर बड़ा बयान दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव या 2024 में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने पर उन्होंने कहा, आज हम महा विकास अघाड़ी का हिस्सा हैं और साथ मिलकर काम करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन केवल इच्छा ही हमेशा पर्याप्त नहीं होती। सीटों के बंटवारे पर समस्या है या नहीं, इस पर अभी चर्चा नहीं हुई है। शरद पवार ने साफ कहा कि आज महाविकास अघाड़ी है, लेकिन कल क्या होगा, कुछ कह नहीं सके।
जो एनसीपी तोड़ेगा, उस पर होगी सख्त कार्रवाई: पवार
एनसीपी से अलग होकर अजित पवार और उनके समर्थक विधायकों के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच शरद पवार ने पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है। पवार ने कहा है, ‘अगर कोई अलग होने की कोशिश कर रहा है, तो यह उनकी रणनीति है और वे ऐसा कर रहे होंगे। अगर हमें कोई स्टैंड लेना है, तो हम कड़ा रुख अपनाएंगे।’
शरद पवार के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
शरद पवार का बयान सामने आने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, कांग्रेस की भूमिका यह सुनिश्चित करना है कि भाजपा विरोधी दल एक साथ लड़ें। एमवीए में अन्य दलों की भूमिका अलग हो सकती है। हम उनके साथ आगे बढ़ेंगे जो हमारे साथ रहेंगे। हम यह नहीं पूछ रहे हैं कि किसी के दिमाग में क्या है।