Wednesday , January 15 2025
Breaking News

Saket court Firing: दिल्ली साकेत कोर्ट में फायरिंग, केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना

National saket court firing husband fired at wife in delhi saket court incident: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ दिल्ली के साकेत कोर्ट में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि वकील के कपड़े पहनकर आए शख्स ने अपनी पत्नी पर गोली चलाई, जो महिला के पेट में लगी। महिला को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। एक से अधिक हमलावर बताए जा रहे हैं, जिनका अब तक कोई पता नहीं है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि कुल चार राउंड फायर किए गए हैं। फायरिंग के पीछे के कारण साफ नहीं है, लेकिन पुलिस आपसी विवाद मानकर जांच कर रही है।

केजरीवाल का ट्वीट

दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। दूसरों के कामों में अड़चन करने और हर बात पर गंदी राजनीति करने की बजाय सबको अपने अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। और अगर नहीं संभलता तो इस्तीफा दे देना चाहिए, ताकि कोई और कर ले। लोगों की सुरक्षा रामभरोसे नहीं छोड़ी जा सकती।

About rishi pandit

Check Also

बहाल होगा जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा!मोदी और अब्दुल्ला के बीच नजदीकियां

श्रीनगर  जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *