Wednesday , January 15 2025
Breaking News

Sudan Conflict: सूडान मामले में मोदी करेंगे हाई लेवल मीटिंग, फंसे हैं 4000 भारतीय

World sudan conflict pm modi will hold high level meeting 4000 indians are stranded in crisis hit nation: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ गृहयुद्ध की आग में झुलस सरे सूडान में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। यहां करीब 4000 भारतीय फंसे हैं, जिनकी सुरक्षित वापसी के लिए सरकार प्रयास कर रही हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्शन मोड में हैं। ताजा खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द उच्च स्तरीय बैठक करेंगे और हालात का जायजा लेंगे। साथ ही भारतीयों को सुरक्षित एयरलिफ्ट करने की रणनीति पर भी चर्चा होगी।

लड़ाई के बीच लूटपाट की घटनाएं भी बढ़ी

सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष विराम दूसरी बार विफल हो गया है। इसके चलते देश के कई इलाकों में फिर से भीषण लड़ाई छिड़ गई है। राजधानी खारतूम में दोनों पक्षों के बीच जबर्दस्त गोलीबारी चल रही है। लड़ाई से बचने के लिए हजारों लोग दारफुर क्षेत्र से पलायन कर चाड पहुंच गए हैं। इसके अलावा खारतूम से भी हजारों लोगों के पलायन की खबर है।

सेना और अर्धसैनिक बल-रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच सबसे भीषण लड़ाई खारतूम और दारफुर इलाके में चल रही है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 10 हजार से 20 हजार लोग सूडान से पलायन कर चुके हैं और उन्होंने पड़ोसी देश चाड के गांवों में शरण ले रखी है।अल-ओबिड शहर के प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि दोनों पक्षों के बीच लड़ाई के साथ-साथ बड़े पैमाने पर लूटपाट की घटनाएं भी हो रही हैं। खारतूम निवासी अब्दुल मलिक ने बताया कि खाने का कोई सामान उपलब्ध नहीं है। सुपरमार्केट खाली पड़े हैं। माहौल सही नहीं है।

About rishi pandit

Check Also

इजरायल बना रहा आग के खिलाफ डिफेंस सिस्टम, आयरन डोम की तरह काम करेगा फायर डोम

यरुशलम  एक चिंगारी से भड़की आग किसी बम या मिसाइल से ज्यादा खतरनाक हो सकती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *