National indian army truck catches fire in jammu and kashmirs poonch district: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच चल रहे सेना के एक वाहन पर आज अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की। पीआरओ डिफेंस जम्मू ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आज आतंकी हमले के चलते सेना के एक ट्रक में आग लगने से भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए। एक अन्य गंभीर रूप से घायल सैनिक को तुरंत राजौरी के सेना अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज चल रहा है। रक्षा सूत्र के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकवादी हमले में पांच सैनिकों की मौत के बारे में जानकारी दी है।
जवान रख रहे हालात पर नज़र
भारतीय सेना के जवान जमीन पर स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उचित कार्रवाई कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों द्वारा सेना के एक ट्रक पर हमला किए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने उस क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया है। इस इलाके में तैनात राष्ट्रीय राइफल्स के 5 जवानों की जान गई है। सेना का कहना है कि आतंकवादियों ने ट्रक पर हथगोले फेंके होंगे जिससे वाहन में आग लग गई।