Delhis former deputy chief minister manish sisodia brought to rouse avenue court as his judicial custody is over in cbi and ed cases of excise: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व डेपुटी सीएम मनीष सिसोदिया को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाआ के बाद कोर्ट ने ईडी से जुड़े मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 मई तक के लिए बढ़ा दी है। दरअसल सीबीआई और ईडी दोनों के मामलों में उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो गई थी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सिसोदिया को 17 अप्रैल तक ED की कस्टडी में भेज दिया था। इसीलिए उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि मंगलवार, 18 अप्रैल को मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होनी है।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। 7 दिन की सीबीआई रिमांड के बाद कोर्ट ने 6 मार्च को सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा था। यहां ED ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम से शराब नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की थी और जेल से ही एजेंसी ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था।
शराब नीति घोटाले की जांच
ED का आरोप है कि नई शराब नीति बनाने में साउथ दिल्ली के व्यापारियों से 100 करोड़ की रिश्वत ली गई थी। इस मामले में ED ने 6 मार्च को हैदराबाद के बिजनेसमैन अरुण रामचंद्र पिल्लई और अमनदीप ढल को गिरफ्तार किया था। इस मामले में तेलंगाना के CM के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी के. कविता का नाम भी आया था। एजेंसी इस केस में कविता से भी पूछताछ कर चुकी है। इसी मामले में रविवार को CBI ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से साढ़े 9 घंटे पूछताछ की गई। उधर, इस मुद्दे पर दिल्ली की सियासत गर्म है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी, दोनों की पार्टियां विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं।