Monday , May 5 2025
Breaking News

Sidhi: 7 साल की मासूम के साथ उसके ही परिवार के भाई ने किया दुष्कर्म

सीधी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आए दिन रिश्तों को तार-तार करने वाले दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। एक बार फिर एक रिश्ते के भाई ने ही अपनी बहन को अपनी हवश का शिकार बनाया है। जहां सात वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मासूम को जिला अस्पताल सीधी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। मासूम के साथ हुई इस घिनौनी वारदात के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, एसडीओपी चुरहट विवेक गौतम अस्पताल पहुंचे और नाबालिग का हाल जानते हुए आरोपित के बारे में पूछताछ किया। वहीं इस घटना के बाद से ही बालिका के स्वजन भी सकते में हैं और आरोपी को कोस रहे हैं।

दोपहर तालाब में नहाने गई थी बालिका

बता दें कि दोपहर करीब 12 बजे बालिका अपने कुछ परिवार के सदस्यों के साथ घर से कुछ दूर स्थित तालाब में नहाने गई हुई थी। जहां पहले से मौजूद परिवार के भाई ने उसे बहला-फुसलाकर तालाब से कुछ दूर ले लिया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी से छूटने के बाद नाबालिक घर पहुंची और मां से आपबीती सुनाई। स्वजन मासूम को घायल अवस्था में लेकर थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर घायल को पुलिस टीम के साथ जिला अस्पताल भेजा। जहां महिला डाक्टर की देखरेख में इलाज शुरू किया गया। वहीं इस घटना की जानकारी लगते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, विवेक गौतम एसडीओपी, योगेश मिश्रा सिटी कोतवाली प्रभारी, सुधांशु तिवारी रामपुर नैकिन थाना प्रभारी समेत महिला स्टाफ मौजूद रहा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी आरोपी की पहचान व उम्र सामने नहीं आई है।

About rishi pandit

Check Also

एनसीएल जयंत एवं दुद्धि चूआ परियोजना विस्तार हेतु निगम के वार्ड में स्थित पर संपत्तियां कि सर्वेक्षण हेतु नगर निगम आयुक्त ने दल किया गठित

सिंगरौली नगर पालिक निगम सिंगरौली क्षेत्र अंतर्गत में एनसीएल जयंत एवं  दुद्धि  चूआ विस्तार परियोजना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *