Wednesday , January 15 2025
Breaking News

National: अतीक को लेकर प्रयागराज नैनी जेल पहुंची पुलिस, गुरुवार को कोर्ट में पेशी

National police reached prayagraj naini jail regarding atiq ahmed will be produced in cjm court: digi desk/BHN/ प्रयागराज/ अतीक अहमद को लेकर पुलिस साबरमती से प्रयागराज नैनी जेल पहुंच चुकी है। उमेश पाल हत्‍याकांड मामले में गुरुवार को उसकी सीजेएम कोर्ट में पेशी होगी। उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने के नामजद अभियुक्त माफिया अतीक अहमद को अदालत में पेश करने के लिए पुलिस की कड़ी निगरानी में प्रयागराज लाया गया। इससे पहले, अतीक अहमद के भाई अशरफ की पुलिस वैन एक टोल प्लाजा पार करते समय रुकी। अशरफ को अपहरण के मामले में प्रयागराज की नैनी जेल ले जाया जा रहा है जिसमें अतीक भी आरोपी है।

अतीक के करीबी बिल्डर समेत 15 लोगों के घर ED का छापा

माफिया अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिग केस में ईडी ने बुधवार को प्रयागराज में अलग-अलग स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। अतीक ने अपने गुर्गों के नाम पर सौ करोड़ रुपये से अधिक की बेनामी संपत्ति बनाई है। ईडी की टीम देर शाम छानबीन और साक्ष्य संकलन में जुटी रही। ईडी ने अतीक के करीबी बिल्डर व विनायक सिटी माल के मालिक संजीव अग्रवाल, चायल के पूर्व विधायक आसिफ जाफरी, अमितदीप मोटर्स के मालिक दीपक भार्गव के यहां छानबीन शुरू की तो संगमनगरी में खलबली मच गई। अतीक के एकाउंटेंट सीताराम शुक्ला, फाइनेंसर खालिद जफर, सजायाफ्ता वकील खान सौलत हनीफ समेत 15 लोगों के घर और प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी की गई। इस दौरान एक करोड़ रुपये से अधिक नगद, पैसा गिनने की मशीन, करोड़ों के जेवरात, सेल डीड, बेनामी संपत्ति से जुड़े पेपर सहित कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए।

About rishi pandit

Check Also

झारखण्ड-सरायकेला-खरसवां में हुई मॉब लिंचिंग की चार सदस्यीय जांच टीम का गठन, JSMC ने लिया घटना पर संज्ञान

रांची। झारखंड के सरायकेला-खरसवां में पिछले साल दिसंबर में एक व्यक्ति की भीड़ ने हत्या …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *