Saturday , May 18 2024
Breaking News

MP: सरकारी स्‍कूलों में एक मई से 15 जून तक रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश

Bhopal summer vacation in madhya pradesh government schools from may-1:digi desk/BHN/भोपाल/ मध्‍य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए एक मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिक्षकों के लिए यह अवकाश एक मई से नौ जून तक रहेगा।

जानकारी के अनुसार मध्‍य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वर्ष 2023-24 का शैक्षणिक सत्र 17 अप्रैल से प्रारंभ होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने बुधवार को मध्‍य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वर्ष 2023-24 के लिए अवकाश घोषित कर दिए हैं।विभागीय अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अवकाश की तिथि एक जैसी रहेंगी।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार दशहरा अवकाश 23 से 25 अक्टूबर तक रहेगा। मध्‍य प्रदेश के सरकारी स्‍कूलों में दीपावली अवकाश 10 से 15 नवंबर तक रहेगा जबकि सरकारी स्‍कूलों में अब शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से चार जनवरी 2024 तक रहेगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

About rishi pandit

Check Also

1,34,500/- रु की 333 लीटर अवैध शराब जब्त , स्विफ्ट डिजायर कार सहित आरोपी को किया गया गिरफ्तार

टीकमगढ़ टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *