Sunday , May 19 2024
Breaking News

MP Corona Alert: MP में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 12 जिलों में 52 रोगी मिले

Madhya pradesh corona update corona infection increasing in madhya pradesh-52 patients found in 12 districts: digi desk/BHN/भोपाल/ प्रदेश में मंगलवार को कोरोना मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। 901 सैंपलों की जांच में 52 रोगी मिले हैं। इनमें भोपाल के 16 और इंदौर के 10 मरीज शामिल हैं। अन्य 10 जिलों में भी एक से सात संक्रमित मिले हैं। उल्लेखनीय है कि रविवार को 17 और सोमवार को 37 मामले सामने आए थे। संक्रमण दर यानी जांचे गए सैंपल में संक्रमितों का प्रतिशत भी पिछले 10 दिन से तीन से पांच प्रतिशत के बीच है।

नए मामलों के साथ ही प्रदेश में सक्रिय रोगियों की संख्या 226 हो गई है। पिछले वर्ष सितंबर के बाद से एक दिन में मिले रोगियों और सक्रिय मामलों की यह सर्वाधिक संख्या है। हालांकि, इनमें चार मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं, बाकी होम आइसोलेशन में हैं। अच्छी बात है कि भर्ती मरीजों में भी कोई गंभीर नहीं है। हमीदिया अस्पताल के छाती व श्वांस रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा. लोकेंद्र दवे का मानना है कि कोरोना के नए वैरिएंट और लोगों की लापरवाही की चलते मरीज बढ़ रहे हैं।

मंगलवार को किस जिले में कितने मरीज मिले

भोपाल — 16

इंदौर– 10

ग्वालियर– 7

राजगढ़ –5

जबलपुर– 4

सीहोर– 3

उज्जैन– 2

सतना, रायसेन, नर्मदापुरम, दतिया और आगर मालवा- 1-1

About rishi pandit

Check Also

हाई कोर्ट ने मप्र लोक सेवा आयोग से मांगा जवाब, आरक्षण के आधार पर कैसे जारी किया पात्रता परीक्षा का परिणाम

जबलपुर. हाई कोर्ट ने मप्र लोक सेवा आयोग से पूछा है कि आरक्षण के आधार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *