Sunday , November 24 2024
Breaking News

Rewa: जलसंसाधन विभाग में पुराने कार्य को नया बताकर 10 करोड़ का भ्रष्टाचार, एक्शन में लोकायुक्त

रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकायुक्त ने पुराने कार्य को नया बताकर 10 करोड़ का फर्जीवाड़ा करने वाले नौ अफसरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बताया गया कि इस मामले की शिकायत वर्ष 2009 में लोकायुक्त रीवा पुलिस इकाई में आई थी। 14 साल तक चली जांच के बाद आखिरकार छह अप्रैल को मुकदमा कायम कर लिया गया है। लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि शिकायतकर्ता राजेश सिंह और डा. आरबी सिंह द्वारा वर्ष 2009 में राममूर्ति गौतम प्रभारी कार्यपालन यंत्री एवं अन्य कि विरुद्ध शिकायत की गई थी। आरोप लगाया कि गुरमा जलाशय के मार्डनाइजेशन एवं वाटर रिस्ट्रक्चरिंग योजना के ठेके वाले काम में फर्जी भुगतान हुआ है।

छोटे से लेकर बड़े अधिकारी शामिल

इसी तरह गुरमा जलाशय के अलावा बेलहा जलाशय में पुराने कार्य पर नया कार्य कराने, कार्य मात्रा बढ़ाकर भुगतान करने, राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के कार्यों, फोटो कापी आदि के भुगतान में गड़बड़ी कर 10 करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया है। इस कार्य में विभाग के छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक शामिल है।

बिना कार्य के हुए भुगतान

विवेचना के दौरान शिकायत के सभी अंश सही पाए गए। साथ ही जांच करने पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। मौके पर देखा कि बिना कार्य कराये फर्जी भुगतान कर 3,97,65,702 रुपये की राशि निकालकर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई है। माप पुस्तिका में दर्ज कर 68,84,395 रुपये का ठेकेदार को फर्जी भुगातन किया गया।

इन कार्यों में मिली गड़बड़ी 

बांध के नीचे सीपेज डैम, पिचिंग कार्य, मुख्य नहर के सर्विस रोड वितरिका नहर, स्टेक्चरों के रिपेयर, लाइनिंग, निर्धारित स्पेसिफिकेशन में कार्य न कराकर गुणवत्ता विहीन मटेरियल का उपयोग, कुछ कार्य बिना कराए ही एकराय होकर ठेकेदारों को अनियमित व फर्जी भुगतान कर शासन को करोड़ों रुपये का आर्थिक क्षति पहुंचाई है।

पुरानी पुलिया को नया बताया

इसी प्रकार पुलियों की सफाई एवं पुताई कराकर नवीन पुलिया का निर्माण बताना, नहरों की सड़कों पर बिना अर्थवर्क एवं मुरूम बिछाये नया कार्य बताकर भुगतान करना, मुख्य नहर से निकाली गई मिटृी नहर बैंक में डालकर अलग से ढुलाई बताकर भुगतान करना, गुरमा जलाशय के पुनरूद्धार में बिना कार्य कराए भुगतान करना, फोटो कापी ब्लूप्रिंट एवं कम्प्यूटर टायपिंग के कार्यों में करोड़ों का फर्जी भुगतान किया गया है।

420 का अपराध दर्ज

वहीं ठेकेदार को अनावश्यक समयावृद्धि देना, बेलहा तालाब का कार्य पूर्व में कराया गया था, जिसे पुनः नवीन कार्य दिखा कर फर्जी भुगतान करना पाया गया है। अतः आरोपीगण के विरुद्ध धारा-7, 13(1)बी, 13(2) पी.सी.एक्ट 1988 संशोधन अधिनियम 2018 एवं 420, 467, 468, 471 एवं 120 बी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। साथ ही आरोपी की पता तलाश की जा रही है।

इनको बनाया गया आरोपी

उक्त मामले में राममूर्ति गौतम तत्कालीन प्रभारी कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग संभाग रीवा, विनोद ओझा तत्कालीन उपयंत्री एंव प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन संभाग रीवा, अजय कुमार आर्य तत्कालीन उपयंत्री जल संसाधन विभाग संभाग रीवा, एमपी चतुर्वेदी तत्कालीन अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग, मंडल रीवा, एसए करीम तत्कालीन मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग रीवा, पीके पाण्डेय तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग संभाग रीवा, भूपेन्द्र सिंह तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग संभाग रीवा, ओपी मिश्रा तत्कालीन उपयंत्री जल संसाधन विभाग संभाग रीवा, आरपी पाण्डेय तत्कालीन उपयंत्री जल संसाधन विभाग संभाग रीवा को आरोपी बनाया गया है।

About rishi pandit

Check Also

इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट के आधे हिस्से में बिछाया गया ट्रैक

इंदौर. इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट ने रफ्तार पकड़ ली है। टिही से गुणावद तक अर्थवर्क …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *