Thursday , January 16 2025
Breaking News

Atiq Ahmed: अतीक अहमद को प्रयागराज जेल ले जा रही गाड़ी में खराबी, एक घंटे से रुका काफिला

National atiq ahmed updates vehicle leaves sabarmati with atiq ahmed sister files surrender application in court: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ गैंगस्‍टर अतीक अहमद को आज साबरमती की जेल से यूपी के प्रयागराज की नैनी जेल ले जाया जा रहा है। इस घटनाक्रम पर पूरे देश की निगाहें हैं। इस बीच टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार यह खबर सामने आ रही है कि जिस वाहन में अतीक को ले जाया जा रहा है, उसमें कुछ खराबी आ गई है। 16 दिनों के भीतर अतीक अहमद एक बार फिर साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया जा रहा है। प्रयागराज पुलिस अपने साथ उन्हीं गाड़ियों को लेकर पहुंची है, जो पिछली बार लेकर आई थी। कई घंटों की कागजी कार्रवाई के बाद अतीक को साबरमती जेल से बाहर निकाला गया है। जेल से बाहर आते ही अतीक को फिर से इनकाउंटर का डर सताने लगा और उसने कहा कि ये मुझे मारना चाहते हैं। उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने के नामजद अभियुक्त अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट में पेश करने के लिए यूपी पुलिस की टीम अहमदाबाद की साबरमती जेल पहुंच गई है।

इससे पहले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गौतम की कोर्ट में आयशा नूरी के अधिवक्ता विजय मिश्रा ने दोपहर आत्मसमर्पण अर्जी दाखिल की। कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई के लिए 13 अप्रैल की तारीख तय किया है। सहायक अभियोजन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि अर्जी पर पुलिस से आख्या मांगी गई है। आयशा नूरी और उंजिला की अर्जी पर सीजेएम कोर्ट 13 अप्रैल को अर्जी पर सुनवाई करेगा।

About rishi pandit

Check Also

मेरठ से करीब 250 रोडवेज बसें भेजी जाएंगी महाकुंभ मेले

मेरठ श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले में पहुंचाने के लिए मेरठ से करीब 250 रोडवेज बसें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *