Saturday , May 18 2024
Breaking News

IPL 2023 LSG vs SRH: लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया, पांड्या का शानदार प्रदर्शन

IPL news ipl 2023 lsg vs srh lucknow beat hyderabad by 5 wickets pandyas allround performance: digi desk/BHN /नई दिल्ली/ लखनऊ ने अपने शानदार प्रदर्शन का क्रम जारी रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। आज लखनऊ ने हैदराबाद को हराकर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। क्रुणाल पांड्या (34 रन और तीन विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ सुपरजायंट्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2023 के 10वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 24 गेंदें शेष रहते हुए पांच विकेट से मात दी। लखनऊ के एकना स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 121 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने 16 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। निकोलस पूरन ने छक्‍का जड़कर लखनऊ की जीत पर मुहर लगाई। यह लखनऊ की तीन मैचों में दूसरी जीत है और वो अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गई है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार है और वो अंक तालिका में आखिरी स्‍थान पर है।

LSG और SRH की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई

स्कोरबोर्ड : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स

टास : हैदराबाद (बल्लेबाजी)

परिणाम : लखनऊ सुपरजायंट्स पांच विकेट से विजयीप्लेयर आफ द मैच

सनराइजर्स हैदराबाद : 121/8 (20 ओवर)

रन, गेंद, चौके, छक्के

अनमोलप्रीत सिह एलबीडब्ल्यू बो. क्रुणाल 31, 26, 03, 01मयंक अग्रवाल का. स्टोइनिस बो. क्रुणाल 08, 07, 01, 00राहुल त्रिपाठी का. अमित बो. यश 35, 41, 04, 00एडेन मार्करैम बो. क्रुणाल 00, 01, 00, 00हैरी ब्रुक स्टं. पूरन बो. बिश्नोई 03, 04, 00, 00वाशिगटन सुंदर का. दीपक बो. अमित 16, 28, 00, 00अब्दुल समद नाबाद 21, 10, 01, 02आदिल राशिद का. दीपक बो. अमित 04, 03, 01, 00उमरान मलिक रन आउट 00, 00, 00, 00भुवनेश्वर कुमार नाबाद 00, 00, 00, 00 अतिरिक्त : (बा-1, वा-2) 03 कुल : 20 ओवर में आठ विकेट पर 121 रन विकेट पतन : 1-21 (मयंक, 2.5), 2-50 (अनमोलप्रीत, 7.5), 3-50 (मार्करैम, 7.6), 4-55 (ब्रुक, 8.6), 5-94 (त्रिपाठी, 17.2), 6-104 (वाशिगटन, 18.3), 7-108 (राशिद, 18.6), 8-109 (उमरान, 19.1)

गेंदबाजी मेयर्स 1-0-5-0जयदेव उनादकट 3-0-26-0क्रुणाल पांड्या 4-0-18-3यश ठाकुर 3-0-24-1रवि बिश्नोई 4-0-16-1दीपक हुड्डा 1-0-8-0अमित मिश्रा 4-0-23-2

लखनऊ सुपरजायंट्स : 127/5 (16 ओवर)

रन, गेंद, चौके, छक्के

काइल मेयर्स का. मयंक बो. फारुकी 13, 14, 02, 00केएल राहुल एलबीडब्ल्यू बो. राशिद 35, 31, 04, 00दीपक हुड्डा का. एवं बो. भुवनेश्वर 07, 08, 00, 01क्रुणाल पांड्या का. अनमोलप्रीत बो. उमरान 34, 23, 04, 01मार्कस स्टोइनिस नाबाद 10, 13, 02, 00रोमारियो शेफर्ड एलबीडब्ल्यू बो. राशिद 00, 01, 00, 00निकोल्स पूरन नाबाद 11, 06, 01, 01 अतिरिक्त : (बा-2, वा-15) 17 कुल : 16 ओवर में पांच विकेट पर 127 रन विकेट पतन : 1-35 (मेयर्स, 4.3), 2-45 (दीपक, 5.6), 3-100 (क्रुणाल, 12.2), 4-114 (केएल, 14.1), 5-114 (शेफर्ड, 14.2)

गेंदबाजी-भुवनेश्वर कुमार 2-0-19-1वाशिगटन सुंदर 1-0-11-0फजलहक फारुकी 3-0-13-1एडेन मार्करैम 2-0-14-0आदिल राशिद 3-0-23-2 टी. नटराजन 3-0-23-0उमरान मलिक 2-0-22-1

About rishi pandit

Check Also

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है, पिच हर साल की तरह इस साल भी बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है

नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *