Friday , May 17 2024
Breaking News

Corona Alert: देश में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 3,824 नए मामले, 5 लोगों की मौत

Corona new -2 april 2023 maximum 3824 new cases of corona in a single day in the country 5 deaths: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में छह महीने (184 दिनों) के बाद एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 3,824 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18,389 हो गई है। कोरोना से पांच लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,881 हो गई है। महाराष्ट्र में आज राज्य में 562 नए मामले सामने आए और कोविड से तीन लोगों की मौत हुई। सक्रिय मामले 3,488 हैं।इस दौरान दैनिक संक्रमण दर 2.87 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.24 प्रतिशत दर्ज की गई।

इस बीमारी से अब तक देश में 4,47,22,605 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.04 प्रतिशत है। कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोरोनारोधी टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

About rishi pandit

Check Also

आईजीआई पर दिल्ली-वड़ोदरा की एअर इंडिया की एक उड़ान में टिशू पेपर पर ‘बम’ लिखा मिला, मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) पर दिल्ली-वड़ोदरा की एअर इंडिया की एक उड़ान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *