Bhopal mp board 05th 08th exam tomorrow fifth and eighth exam postponed: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश के स्कूलों में दिनांक 3 अप्रैल को आयोजित होने वाली कक्षा 5वीं एवं 8वीं की गणित और दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु संगीत विषय की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। राज्य शिक्षा केंद्र ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि परीक्षा स्थगित करने का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना यही जा रहा है कि राज्य शासन द्वारा 03 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश घोषित करने की वजह से ये परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने बताया कि इन परीक्षाओं की आगामी तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी।
गौरतलब है कि इस वर्ष प्रदेश में कक्षा 5वी एवं कक्षा 8वी की बोर्ड पैटर्न परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी समय सारणी अनुसार कक्षा 5वीं एवं 8वीं की गणित और दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु संगीत विषय की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा सोमवार 3 अप्रैल 2023 को नियत थी, जिसे अपरिहार्य कारण से स्थगित किया गया है।