Wednesday , January 15 2025
Breaking News

National: जासूसी के मामले में बाड़मेर से 4 संदिग्ध गिरफ्तार, इनमें से एक 20 बार जा चुका है पाकिस्तान

Jodhpur four suspects arrested from border district barmer as one of them has gone to pakistan more than 20 times: digi desk/BHN/जयपुर/ राजस्थान इंटेलिजेंस की सूचना पर जयपुर एसओजी टीम ने बीते दो दिनों में अलग-अलग जगहों से 4 संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। पूछताछ के बाद चारों को एसओजी टीम जयपुर ले गई। जयपुर में एटीएस सहित अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियां इनसे गहनता से पूछताछ कर रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इन्हें सरहदी जिले बाड़मेर से पकड़ा गया और पूछताछ के लिए ले जाया गया। ये जानकारी भी सामने आई है कि इन आरोपियों में से एक शख्स 20 से अधिक बार पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुका है। उसके पाकिस्तान एंबेसी के कई अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध है। सुरक्षा एजेंसियां इसकी गहराई से पड़ताल कर रही है।

कई दिनों से चल रही थी निगरानी

दरअसल, सुरक्षा एजेंसियां पिछले कई समय से लगातार इनपुट मिल रहे थे, जिसमें सामरिक महत्व से जुड़ी चीजों के कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान भेजे जाने की बात सामने आ रही थी। इसके मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां पिछले कई समय से क्षेत्र में लगातार निगरानी रखे हुए थीं। पुख्ता तथ्य सामने आते ही इंटेलिजेंस टीम ने बाड़मेर से 4 लोगों को पकड़ लिया। एसओजी टीम ने बाड़मेर के शिव इलाके से एक संदिग्ध रतन खान (52), पुत्र जीवरे खान को पकड़ा है। रतन खान 20 से अधिक बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है और इस पर कई सामरिक और महत्वपूर्ण सूचनाएं पाकिस्तान को दिए जाने का आरोप है।

बढ़ रहा था नेटवर्क

रतन खान बाड़मेर में लंगो की ढाणी धारवी का रहने वाला है। इसके पाकिस्तान के कई अधिकारियों से सीधा संबंध होने की भी जानकारी सामने आ रही है। जानकारी में यह भी सामने आया है कि रतन खान एजेंट रूप में पासपोर्ट बनाने का काम भी करता था और इस माध्यम से कई अन्य लोगों को भी अपने साथ जोड़ने और अन्य प्रलोभन देकर सामरिक महत्व की सूचनाएं जुटाता था।

About rishi pandit

Check Also

थोक महंगाई दर दिसंबर महीने में बढ़कर 2.37 फीसदी पर पहुंची

नई दिल्ली दिसंबर माह में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित थोक महंगाई दर बढ़कर 2.37 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *