Thursday , May 16 2024
Breaking News

Rashifal 27th March: आपके व्यापार में बढ़ोतरी होगी, जानिए सोमवार का पंचांग और राशिफल

27 मार्च 2023 का दैनिक पंचांग: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

तिथि  षष्ठी17:33 तक
नक्षत्र  रोहिणी15:29 तक
करण तैतिल
गारा
17:33 तक
30:12 तक
पक्षशुक्ल  
वार   सोमवार 
योग  आयुष्मान23:21 तक
सूर्योदय06:21 
सूर्यास्त18:32 
चंद्रमा   वृषभ 
राहुकाल07:52 − 09:24 
विक्रमी संवत्  2080 
शक सम्वत1944  
मासचैत्र 
शुभ मुहूर्तअभिजीत12:02 − 12:51

राशिफल

मेष – आज का दिन आपके लिए अच्छा है, हालांकि कुछ मामलों में थोड़ी अतिरिक्त सावधानी जरूरी होगी. आपके अंदर कुछ उतावलापन और उग्रता जन्म लेगी. आपको इस पर नियंत्रण रखना चाहिए. विधार्थियो के लिए आज का दिन बहुत ही शानदार रहने वाला है।

वृषभ-आज आपके सहकर्मी समूह के मध्य आपकी लोकप्रियता में वृद्धि संभव है. व्यावसायिक रूप से चीजें सुचारू रहेंगी और आपको अच्छी प्रगति प्राप्त होगी. आपकी आमदनी बढ़ेगी और आपको आर्थिक लाभ प्राप्त करने के नए रास्ते भी मिलेंगे. भाई-बहनों और बड़ों के साथ संबंध सौहार्दपूर्ण और प्रेमपूर्ण रहेंगे.

मिथुन- आज परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा. इससे रिश्तों में नवीनता आयेगी. आज नवरात्र के शुभ अवसर पर माँ कात्यायनी आपके व्यापार में बढ़ोतरी करेगी. अगर आप कुछ दिनों से अपनी आँखों की समस्या से परेशान हैं, तो आज आपको उसमें राहत मिलेगी.

कर्क-आज आपको कुछ संवेदनशील स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. आवास संबंधी योजना बनेगी. अपने स्वास्थ्य की अनदेखी न करें और मौसमी बीमारियों के लिए सावधानी बरतें. दाम्पत्य जीवन में विवाद की आशंका है, इसलिए सचेत रहें.

सिंह- आज आपकी अधिकांश योजनाएं क्रियान्वित होंगी. आपका ध्यान केंद्रित रहेगा और आप परिश्रमी रहेंगे. योजनाओं को सफल बनाने के लिए आप सहकर्मियों का अधिकतम समर्थन पाने के लिए अपनी बातचीत को आगे बढ़ाएंगे. व्यापारी अपनी प्रखर सोच के लिए प्रशांसा एवं सम्मान के पात्र बनेंगे.

कन्या- आज खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की योजनाओं में सफल रहेंगे. घर के सदस्यों की सेहत के प्रति आपको थोड़ा ख्याल रखना चाहिए. आजनवरात्र के शुभ अवसर पर मां कात्यायनी समाज में आपकी एक अलग पहचान बनाने मेंमदद करेगी.

तुला- अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें. जिस भी काम से जुड़े हुए हैं उसमे भरोसा बनाये रखने की जरूरत है. पारिवारिक जीवन में जीवनसाथी तथा भाई-बहनों के साथ कुछ मनमुटाव हो सकता है. फालतू कामों में आपकी ऊर्जा खर्च हो सकती है.

वृश्चिक-यह खुद को स्थापित करने का अच्छा समय है. बाधाएं और मुश्किलें भी अब आपसे कोसों दूर रहेंगी. सोचने के बजाय अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित करें और स्थितियां धीरे-धीरे आपके पक्ष में हो जाएंगी. आप अपनी बुद्धि और कौशल से अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकल जाएंगे.

धनु- आज किसी मसले को लेकर आप असहमत हो सकते हैं. आज आपको अपना कॉन्फिडेंस बनाये रखना चाहिए. घर पर मांगलिक कार्यक्रम कर सकते हैं जिसमें सिर्फ घरवाले शामिल होंगे. इससे पारिवरिक सुख-शांति बनी रहेगी.

मकर-घर का वातावरण भी शांतिदायक बना रहेगा. आपके संपत्ति से जुड़े कार्य आज गति करते दिखाई देंगे. दिन कुछ आराम में गुजरेगा. आप स्वयं के लिए यश एव कीर्ति भी अर्जित कर पाएंगे. आपके काम में सकारात्मक विकास होगा.

कुंभ-आज आपको अपने जीवनसाथी या सहयोगियों का साथ आधे-अधूरे मन से मिलेगा, जिसके कारण आप किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाएंगे. यह स्थिति आपको मानसिक उलझन और तनाव में डाल सकती है.

मीन-आज आपकी धन संबंधी परेशानियों का हल जल्द ही निकल आयेगा. आपका कोई दोस्त आपकी परेशानी को सुलझाने में मदद करेगा. साथ ही मां कात्यायनी की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी. किसी खास काम के प्रति आपकी कोशिशें सफल रहेगी.

About rishi pandit

Check Also

वृद्धि योग: वृषभ, सिंह, कन्या, मकर और मीन राशि के लिए शुभ समय

कल 14 मई दिन मंगलवार को चंद्रमा अपनी ही राशि कर्क में संचार कर रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *