Saturday , May 18 2024
Breaking News

कोविड नियमों का उलंघन करने पर भरना पड़ेगा अब 500 से 5 हजार तक का जुर्माना

भोपाल में आज रिकार्डतोड़ 262 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

भोपाल। राजधानी भोपाल में लोगों में जहां कोरोना का खौफ कम हुआ है,वहीं अब संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अनलाॅक 4 शुरू होते ही सार्वजनिक स्थलो और बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ने से शहर में लगातार संक्रमितों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। आज शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से 262 लोग संक्रमित मिले है,इनमें अप्सरा काम्पलैक्स रायसेन रोड से 5,गांधी मेडिकल काॅलेज से 5,देवलोक कालोनी बैरागढ़ में 4,न्यू जेल रोड कालोनी गांधी नगर से 4,राजभवन में आज फिर 3 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। इसके अलावा प्रोफेसर कालोनी से 3,भीम नगर से 3,इब्राहिमगंज में एक,कोलार में एक,मंगलवारा में एक,रामनगर कालोनी नीलबड़ एक,इसके साथ ही एम्स अस्पताल,कस्तूरबा अस्पताल तथा जेपी हास्पीटल से भी एक-एक पाॅजिटिव मरीज मिले है। इधर प्रशासन ने कोरोना रोकने के लिए जरूरी कदम उठाते हुए आज एक नई एडवाइजरी जारी की है। शहर में कोविड19 के नियमों का पालन नहीं करने पर अब अधिक जुर्माना देना होगा। कलेक्टर द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार अगर कोई व्यक्ति फेस मास्क या फेस कवर बिना पकड़ा गया तो उसके खिलाफ 500 रूपये का स्पाॅट फाइन लिया जाएगा। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं करने पर भी 500 रूपये का जुर्माना देना होगा। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकते पाए जाने पर 1000 रूपये का फाइन वसूला जाएगा,अगर होम और संस्थागत क्वांरेंटाइन लोग नियमों का उलंघन करते है तो उन पर दो हजार रूपये का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा किसी भी संस्था,कार्यस्थल या व्यापारिक प्रतिष्ठान पर कोविड नियमों का उलंघन किया जाता है तो उन पर पांच हजार का जुर्माना मौके पर ही वसूला जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

पूर्व मंत्री पटेल नाबालिग पोते को पोलिंग बूथ में ले जाने के मामले में हरदा डीईओ सस्पेंड , इसी मामले में एक्शन

हरदा हरदा के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) और लोकसभा चुनाव में सेक्टर अधिकारी रहीं पीएम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *