Friday , July 18 2025
Breaking News

MP: गैस सिलेंडर से भरे कंटेनर में घुसी कार के परखच्चे उड़े, चालक गंभीर

MP, car rammed into gas cylinder filled container driver seriously injured: digi desk/BHN/मुलताई/ फोरलेन मार्ग पर नागपुर की ओर ग्राम मालेगांव कोल्हिया के बीच गुरुवार रात लगभग 11 बजे मुलताई की ओर आ रही कार सामने जा रहे कंटेनर में जा घुसी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका सरकारी अस्पताल मुलताई में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां से परिजन नागपूर अस्पताल ले गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित पिता राजेश मांडवे 30 वर्ष निवासी आमला कार क्रमांक एमपी 04 सीएस 4461 में सवार होकर नागपूर से मुलताई की ओर आ रहा था इसी दौरान मालेगांव के समीप सामने जा रहे गैस सिंलिंडर से भरे कंटेनर में जा घुसा जिससे कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया।

आसपास के लोगों ने तत्काल दुर्घटना की सूचना डायल 100 को दी गई। मौके पर पहुंचकर डायल 100 द्वारा घायल को मुलताई अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि कार क्षतिग्रस्त होने से चालक कार में फंस गया था जिसे डायल 100 कर्मियों ने कार का गेट तोडक़र निकाला।

About rishi pandit

Check Also

सिवनी में अपहरण के बाद 6 और 9 साल के भाइयों की गला रेतकर हत्या, दूर जंगल में मिले शव

सिवनी  सिवनी जिले में मंगलवार शाम से लापता दो मासूम भाइयों की गला रेतकर हत्या …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *