Thursday , January 16 2025
Breaking News

MP: ग्रेसिम केमिकल उद्योग के हाइड्रोजन प्लांट में आग लगी, चार श्रमिक झुलसे

Madhya pradesh ujjain nagda accident in nagda grasim chemical division industry four laborers injured: digi desk/BHN/नागदा/ ग्रेसिम केमिकल डिवीजन के हाइड्रोजन प्लांट में मेंटेनेंस कार्य के दौरान आग लगने से चार श्रमिक झुलस गए। इनमें से तीन को उपचार के लिए इंदौर रैफर किया गया है। एक का उपचार जनसेवा अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि पाइपलाइन में हाइड्रोजन गैस भरी थी। गैस कटर चालू करते ही आग लग गई।

ग्रेसिम केमिकल डिवीजन उद्योग में गुरुवार को हाइड्रोजन प्लांट को बंद कर मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा था। प्लांट बंद करने के बाद पाइप से हाइड्रोजन गैस पूरी तरह निकाली नहीं जाने के कारण कार्य करते समय गैस कटर चालू करते ही आग लग गई।

मौके पर कार्य कर रहे ठेकेदार श्रमिक श्रीराम पुत्र दिलीप उम्र 35 वर्ष, गोविंद पुत्र देवीलाल उम्र 32 वर्ष, राजेश पुत्र सालीगराम धनक उम्र 27 वर्ष व प्रकटसिंह पुत्र मुख्तियारसिंह उम्र 57 वर्ष झुलस गए। प्रकटसिंह को छोड़कर तीनों की हालत गंभीर होने से उपचार के लिए इंदौर रैफर किया गया है।

प्रकटसिंह का जनसेवा में उपचार चल रहा है। बता दें कि बुधवार को उद्योग के सभी वरिष्ठ अधिकारी उद्योग की एक मीटिंग में शामिल होने के लिए गोवा गए हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही हेल्थ एंड सेफ्टी विभाग के हिमांशु सोलेमन ने जांच प्रारंभ की। जांच पूरी होने के बाद ही घटना की जानकारी मिल पाएगी।

इस संबंध में एचआर हेड सागर खड्डा से मोबाइल पर चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मैं अभी बाहर हूं, नागदा पहुंचकर ही घटना की जानकारी दे पाऊंगा। घटना को लेकर कांग्रेस नेता बसंत मालपानी ने कलेक्टर व एसपी को पत्र लिखकर ग्रासिम केमिकल उद्योग में हुई समस्त दुर्घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

About rishi pandit

Check Also

जिला पर्यटन विशेष: रमदहा जलप्रपात जिले का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित रमदहा जलप्रपात वास्तव में एक आकर्षक पर्यटन स्थल है। यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *