Thursday , May 16 2024
Breaking News

Panna: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी समेत 4.60 लाख की शराब जब्‍त

पन्ना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ लाखों रुपये की शराब भंडारण कर बेचने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने जिला स्तरीय टीम गठित कर छापा मारा। आरोपी के कब्जे से 92 पेटी में 4600 क्वार्टर कुल 828 लीटर देशी मशाला शराब, कीमती करीब चार लाख 60 हजार रुपये की जब्‍त की। आरोपी नंदकिशोर पटेल 35 वर्ष निवासी मनकी कछरा थाना सिमरिया जिला पन्ना को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

मालूम हो कि पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नशा मुक्ति के संबध में चलाए जा रहे अभियान को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना नेे थाना व चौकी प्रभारियों को शराब का निर्माण, विक्रय, भंडारण व परिवहन करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए कहा था।

हरदुआ चौकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मनकी कछरा मे एक व्यक्ति के द्वारा बङी मात्रा मे अवैध शराब का भण्डारण कर विक्रय किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा तत्काल जिला स्तर पर टीम गठित की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के मार्गदशन व एसडीओपी पवई सौरभ रत्नाकर के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम मुखबिर सूचना पर ग्राम मनकी कछरा रवाना हुई।

रिहायशी मकान के पास जाकर घेराबंंदी की। कार्रवाई के दौरान मकान के अंदर भारी मात्रा में अवैध शराब रखी थी। आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध क्र 112/23 पंजीबद्ध कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

MP: विश्वविद्यालय में होगा 1 साल का MBA-MCA, 4 साल UG करने वाले विद्यार्थियों को होगा फायदा

Madhya pradesh bhopal bhoj open university there will be 1 year mba mca in university …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *